होम / Gyanvapi: ज्ञानवापी सर्वे का पांचवा दिन समाप्त होने के बाद हिंदू पक्ष के वकिल का बड़ा दावा, कहा- जांच में अभी तक दो सीढ़ियां और दो कलश मिले

Gyanvapi: ज्ञानवापी सर्वे का पांचवा दिन समाप्त होने के बाद हिंदू पक्ष के वकिल का बड़ा दावा, कहा- जांच में अभी तक दो सीढ़ियां और दो कलश मिले

Shubham Pathak • LAST UPDATED : August 8, 2023, 12:58 am IST

India News (इंडिया न्यूज़ ),Gyanvapi: ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले में पिछले पांच दिन से हो रहे सर्वे के चलते पूरे उत्तर प्रदेश की राजनीति गर्म है। जिसके बाद इस मुद्दे में और गर्माहट देखने को मिल सकती है ऐसी संभावना जताई जा रही है। बता दें कि,सर्वे का पांचवा दिन सोमवार को समाप्त हुआ। जिसके बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने एक बड़ा दावा करते हुए बताया कि, गुंबदों की जांच में दो सीढ़ियां और दो कलश मिले हैं। वहीं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम हर स्थान व बिंदु को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। सैटेलाइट की मदद ली जा रही है।

कलश मिलने के बाद गुंबद की थ्रीडी इमेजिंग से होगी जांच

बता दें कि, अभी सावन मास के चलते श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ को मद्दे नजर रखते हुए सोमवार को ज्ञानवापी का सर्वे सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे शुरू हुआ। जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंची और सर्वे को आगे बढ़ाया। जहां तीनों गुंबदों के ऊपरी, भीतरी और बाहरी हिस्से की जांच की गई। तहखाने के साथ ही पश्चिमी दीवार व परिसर के दूसरे हिस्सों में मशीन लगाकर जांच हुई।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी का दावा

मिली जानकारी के अनुसार जब पांचवें दिन की जांच खत्म हुई उसके बाद हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि, टीम का ध्यान अभी गुंबद की जांच पर है। सीढ़ियां और कलश मिलने के बाद गुंबद की थ्रीडी इमेजिंग और मैपिंग की जा रही है। डिजिटल नक्शे में फोटोग्राफ को शामिल किया जा रहा है। इससे पहले टीम ने पश्चिमी दीवार पर बने निशान, रंगाई-पुताई में इस्तेमाल सामग्री, ईंट, पत्थर के टुकड़े, राख व ईंटों की जुड़ाई में इस्तेमाल सामग्री नमूने साक्ष्य जुटाए हैं। मिट्टी के नमूने भी लिए गए हैं। इसके जरिये भवन निर्माण की अवधि, उम्र आदि की जानकारी हासिल की जाएगी।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT