Hindi News / Uttar Pradesh / Hc Rejects Congress Mp Rakesh Rathore Plea Up Police Takes Him Press Conference Rape Case

रेप केस में बड़ा एक्शन! HC ने खारिज की कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अर्जी, बीच PC से उठा ले गई UP पुलिस

India News (इंडिया न्यूज), UP News: सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि राकेश राठौर उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। रेप केस में आरोपी राकेश राठौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद आज घर पर ही प्रेस […]

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
ADVERTISEMENT

India News (इंडिया न्यूज), UP News: सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि राकेश राठौर उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। रेप केस में आरोपी राकेश राठौर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद आज घर पर ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही आरोपी सांसद को हिरासत में ले लिया।

कौन हैं हरप्रीत कौर बबला? जिन्होंने चुनाव से पहले तोड़ दिए Arvind Kejriwal के हौसले, BJP की बड़ी जीत

रेप केस में बड़ा एक्शन! HC ने खारिज की कांग्रेस सांसद राकेश राठौर की अर्जी, बीच PC से उठा ले गई UP पुलिस

Congress MP Rakesh Rathore

HC ने खारिज की अर्जी

राकेश राठौर ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने अर्जी खारिज करते हुए साफ तौर पर उनसे सरेंडर करने को कहा था। दरअसल, 15 जनवरी को एक महिला की शिकायत के आधार पर कांग्रेस सांसद के खिलाफ कोतवाली थाने में रेप का केस दर्ज किया गया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सांसद राकेश राठौर ने उससे शादी करने और उसका राजनीतिक करियर बनाने का वादा करके पिछले 4 सालों में कई बार रेप किया। महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई है।

जानें, क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता के वकील ने दलील में कहा कि कांग्रेस सांसद राकेश राठौर एक दबंग नेता हैं, जिसके डर के कारण उनकी मुवक्किल ने मुकदमा देर से दर्ज करवाया। इसी के साथ सांसद के वकील ने सरेंडर के लिए अदालत से समय मांगा था, जिस पर अदालत ने 2 हफ्ते के अंदर सांसद को सेशन कोर्ट में सरेंडर करने के लिए कहा था। बता दें कि आरोपी राकेश राठौर ने इससे पहले सीतापुर की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इसके बाद आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पाताल में छुपकर बस्ती बनाए बैठे हैं ये इंसान…खाने में चबा डाला 78 रिश्तेदारों का मांस, जमीन खोदकर पहुंची आर्मी तो फटी रह गई आंखें

आपको बता दें कि 15 जनवरी को कोतवाली पुलिस स्टेशन में 1 महिला की शिकायत के आधार पर कांग्रेस सांसद के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया था। पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि सांसद राकेश राठौर ने उससे शादी करने और उसका राजनीतिक करियर बनाने का वादा करके पिछले 4 साल में कई बार उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने पुलिस को कॉल डिटेल और कॉल रिकॉर्डिंग भी मुहैया कराई.

Tags:

Congress MP Rakesh Rathore

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT