Hindi News / Uttar Pradesh / He Left The House Saying I Will Return In 10 Minutes Then He Disappeared When Seen In Cctv

बस 10 मिनट में लौटूंगा" कहकर निकला था घर से, फिर हुआ गायब, CCTV में देखा तो…

India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: वाराणसी के रामनगर थानाक्षेत्र के सूजाबाद इलाके में कक्षा 6 के छात्र ऋषभ तिवारी के लापता होने से परिवार में गहरा संकट छा गया है। 30 जनवरी को दोपहर में घर से निकला ऋषभ अब तक वापस नहीं लौटा, जिससे उसकी मां आरती तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है। […]

BY: Harsh Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Varanasi News: वाराणसी के रामनगर थानाक्षेत्र के सूजाबाद इलाके में कक्षा 6 के छात्र ऋषभ तिवारी के लापता होने से परिवार में गहरा संकट छा गया है। 30 जनवरी को दोपहर में घर से निकला ऋषभ अब तक वापस नहीं लौटा, जिससे उसकी मां आरती तिवारी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, और अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बच्चे की तलाश में जुट गई है।

स्कूल से लौटा फिर हुआ लापता

UP में सोने के दामों में फिर से आई तेजी, गोल्ड 87 हजार के पार, ऐसे करें हॉलमार्क और शुद्धता की पहचान

मां आरती तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी की सुबह 9 बजे ऋषभ स्कूल गया था, लेकिन 11 बजे वह घर वापस आ गया। उसने बताया कि स्कूल हाफ डे था। इसके बाद वह अपना बैग, स्वेटर और जूते रखकर बिना कुछ खाए घर से बाहर निकल गया। जब मां ने पूछा, तो ऋषभ ने कहा कि बस 10 मिनट में लौट आएगा लेकिन 12 बजे तक भी वह नहीं लौटा। घबराए परिवार ने चारों ओर तलाश शुरू की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला लेकिन बाद में ऋषभ का आखिरी बार अपने दोस्त ओम यादव से मिलने का पता चला फिर जब परिवार ओम के घर पहुंचा, तो उसने बताया कि ऋषभ कॉपी लेने आया था, लेकिन उसके बैग में कॉपी नहीं मिली।

जाने कैसे टुटा रामनगर किले का 200 साल पुराना दरवाजा, टूटने की वजह जान रह जाएंगे दंग

CCTV फुटेज में दिखा सुराग

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है डब्बू यादव के घर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई, जिसमें ऋषभ को कुछ लड़कों के साथ खेलते हुए देखा गया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि ऋषभ स्कूल से घर लौटने के दौरान सीसीटीवी में कैद हुआ था, लेकिन उसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला।

मां ने की बेटे की वापसी की गुहार

ऋषभ के अचानक लापता होने से परिवार सदमे में है और उसकी मां ने आंसू बहाते हुए प्रशासन से बेटे को जल्द खोजने की अपील की। परिवार को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही कोई ठोस सुराग निकालकर ऋषभ को वापस लाएगी। स्थानीय लोग भी इस मामले को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से तेजी से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Tags:

Child KidnappingVaranasi News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue