Hindi News / Uttar Pradesh / Holi Muslim Entry Banned Meeting Of Saints In Mathura Demand To Ban Entry Of Muslims During Holi Know What They Said

मथुरा में संतों की बैठक, होली में मुस्लिमों की एंट्री बैन करने की मांग; जानिए क्या बोले?

India News(इंडिया न्यूज),Holi Muslim Entry Banned: उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली के त्योहार को लेकर हिंदू संगठनों के साथ संत समाज के लोगों ने बैठक की है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ से हिंदू त्योहारों में मुसलमानों और जिहादियों के शामिल होने पर रोक लगाने की मांग की गई है। महंत दशरथ दास महाराज […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Holi Muslim Entry Banned: उत्तर प्रदेश के मथुरा में होली के त्योहार को लेकर हिंदू संगठनों के साथ संत समाज के लोगों ने बैठक की है। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ से हिंदू त्योहारों में मुसलमानों और जिहादियों के शामिल होने पर रोक लगाने की मांग की गई है। महंत दशरथ दास महाराज ने खून से होली खेलने की धमकी देने वालों के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है।

श्री कृष्ण की नगरी मथुरा में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु होली खेलने के लिए बरसाना, वृंदावन और नंदगांव पहुंचते हैं. इस बार होली में एक अलग ही मांग सामने आई है जिसमें कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय और जिहादी लोग होली में भाग न लें। संत समाज की मांग है कि मुस्लिम समुदाय के लोग हिंदुओं के त्योहार में भाग न लें। सबसे बड़ी वजह यह है कि जिहादी लोग हिंदुओं के त्यौहार को खराब करने और अराजकता फैलाने में लगे हुए हैं. वे हमारे त्यौहार होली के रंग में केमिकल मिलाकर लोगों को निशाना बनाते हैं। यहां तक ​​कि वे हमारी बहन-बेटियों पर गंदी नजर भी डालते हैं। इसके अलावा, वे रंग खेलने के नाम पर अश्लील हरकतें भी करते हैं।

 UP Gold Silver Price: नवरात्रि से पहले लोगों के बल्ले-बल्ले, सोना-चांदी के धड़ाम से गिरे दाम, हाथ से न जाने दे ये सुनहरा मौका

पानीपत पुलिस की नशा तस्करों पर कार्रवाई लगातार जारी, 11 किलो 224 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर को काबू किया

होली को लेकर मथुरा में धर्म रक्षा संघ की बैठक

आज वृंदावन के प्रेम मंदिर स्थित चिंतामणि कुंज में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई हिंदू संगठनों के साथ-साथ संत भी मौजूद रहे। सभी लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि इस बार होली में जिहादियों को प्रवेश न दिया जाए, साथ ही कहा कि खून से होली खेलने की धमकी देने वाले अराजक तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

खून की होली खेलने के दिए बयान पर भड़के संत Holi Muslim Entry Banned

महंत दशरथ दास महाराज ने कहा कि इनका काम सिर्फ और सिर्फ भड़काना और डराना है। यह कुछ नहीं कर सकते हैं। वहीं बैठक में उपस्थित आचार्य बद्रीश ने कहा कि यह लोग हमेशा डराने में लगे रहते हैं। यह हमारा त्यौहार है, हम इसे मनाएंगे और इस पर मुसलमानों की एंट्री बंद हो। साथ ही जिसने यह धमकी दी हैं उससे संत समाज काफी ज्यादा आक्रोशित है।

CG High Court: छत्तीसगढ़ HC का बड़ा ऐलान! प्राइवेट स्कूलों की 5वीं-8वीं की परीक्षाओं पर सरकार का नियंत्रण खत्म

Tags:

CM Yogi AdityanathHoliHoli in MathuraHoli Muslim Entry BannedUP NewsUttar Pradesh MathuraUttar Pradesh News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue