India News (इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी के आगरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने 15 लाख रुपये दहेज लेकर मूक-बधिर युवती से शादी कर ली। इसके बाद पत्नी न होने का हवाला देकर 10 लाख रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा। पैसे न मिलने पर पति ने पत्नी के अश्लील वीडियो और फोटो पोर्न वेबसाइट पर बेचने शुरू कर दिए। यहां तक कि उसने दोस्तों को भी अश्लील वीडियो भेजे। जब पत्नी ने उसे वीडियो बनाने से रोका तो उसने उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया।
यह मामला फतेहपुर सीकरी का है। जहां युवती के पिता ने बताया कि उसकी बेटी बोलने और सुनने में असमर्थ है। उसने अपनी बेटी की शादी फतेहपुर सीकरी के एक युवक से 24 अक्टूबर 2023 को पूरी जानकारी देकर की थी। शादी के दौरान उसने 15 लाख रुपये खर्च भी किए थे। इसके बाद भी पति और ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पति मोबाइल से रोजाना बेटी की अश्लील वीडियो और फोटो बनाता था।
up news
बेटी को दहेज न मिलने पर फोटो वायरल करने की धमकी देता था। पीड़िता के पिता ने बताया कि जब उसे अतिरिक्त दहेज नहीं मिला तो युवक ने उसकी बेटी के वीडियो और फोटो अश्लील वेबसाइट पर अपलोड करना शुरू कर दिया। बेटी ने जब इसका विरोध किया तो उसने वीडियो अपलोड करने के लिए पैसे देने का वादा किया। पीड़िता ने कई बार इशारों में जानकारी देने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोग समझ नहीं पाए। पत्नी को जब मौका मिला तो उसने चुपके से पति के मोबाइल में देखा तो उसके वॉट्सऐप पर समलैंगिक युवकों का ग्रुप मिला।
पत्नी ने पति को छोड़ तो कर दिया ये हाल, CBI की टीम..जानें क्या है मामला