घरवालों ने 13 साल ढूंढा, एक बाबा ने बताया हरिद्वार में है बेटा; पिता बोले- पैसे होते तो ऐसे नहीं जीते
इंडिया न्यूज, भीलवाड़ा:
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि (70) की मौत पोस्टमार्टम में दम घुटने से पुष्टि हुई। महंत नरेंद्र के लिखे 11 पन्नों के सुसाइड नोट में आनंद गिरि समेत आद्या प्रसाद तिवारी और उनके बेटे संदीप का भी नाम सामने आ रहा है।
शिष्य आनंद गिरि बचपन से मठ के महंत नरेंद्र गिरि के संपर्क में थे। अशोक से आनंद गिरि बनने का सफर काफी लंबा रहा। घर से हरिद्वार जाने के बाद वे सीधे नरेंद्र गिरि के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी पनाह में ले लिया। बचपन से लेकर दीक्षा दिलाने तक महंत नरेंद्र ने उन्हें साथ ही रखा। महंत ने सभी के सामने दीक्षा दिलाकर अपना शिष्य बनाया, लेकिन अब आनंद गिरि सवालों के घेरे में हैं।
Icon of village Sareri in Anand Giri Bhilwara
Also Read: Mahant Narendra Giri Suicide Case
आनंद गिरि भीलवाड़ा के सरेरी गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीणों से पता चला कि आनंद गिरि यहां के आइकॉन हैं। यहां के लोग उन्हें मानते भी हैं। घर से हरिद्वार जाने के बाद वे केवल दो बार ही यहां आए।
रामेश्वर चोटिया पुत्र आनंद गिरि ने बताया कि 25 साल पहले आनंद गिरि घर से बिना बताए निकल गए थे। 13 साल तक उन्हें ढूंढने का प्रयास किया। जब घर से भाग निकले तो सभी चिंता में पड़ गए। इसके बाद गांव के ही एक बाबा के पास गए। उन्होंने बताया कि लड़का हरिद्वार में है। काफी मशक्कत के बाद पता चला कि अशोक हरिद्वार में महंत नरेंद्र के यहां है। घरवालों ने महंत नरेंद्र गिरि से बात की तो 2012 में वे अशोक को लेकर उनके गांव आए। यहां ग्रामीणों और परिवार के लोगों के सामने ही दीक्षा दिलाकर आनंद गिरि नाम दिया। पिता ने बताया कि इस दौरान वे एक घंटे यहां रुके और कभी परिवार से संपर्क नहीं किया।
Read More : तो क्या पहले ही सुसाइड का मन बना चुके थे Mahant Narendra Giri
आरोप है कि आनंद गिरि मठ के रुपयों को इधर-उधर करने के साथ ही परिवार को भेजते हैं। पिता और भाई ने बताया कि 25 साल में उन्होंने आनंद गिरि को 2 बार देखा है। एक बार गांव में दीक्षा ली और दूसरी बार जब मां का देहांत हुआ तब। परिवार का कहना है कि उसके बाद उनका आनंद गिरि से कभी संपर्क नहीं रहा। जो भी आनंद गिरि पर आरोप लग रहे हैं, वे सभी गलत और निराधार हैं।
गांव में काफी लोग आनंद गिरि को अपना जहां आइकन मानते हैं वहीं ग्रामीणों के लिए पूजनीय भी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे सभी वे गलत हैं। वे स्वभाव से काफी सरल और शांत हैं। उनका दावा है कि सच्चाई कभी भी नहीं छिपेगी और आनंद गिरि पर लगे आरोप भी निराधार साबित होंगे।