संबंधित खबरें
'मिल्कीपुर में सपा ही जीतेगी, चाहे जितनी बार …', सपा सांसद अवधेश प्रसाद का बड़ा दावा
CM योगी से मिले नोएडा के किसान, मुख्यमंत्री ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
60 साल के बूढ़े ने 10 साल की बच्ची को तीन दिन दिया टॉफी, भरोसा जीतकर चौथे दिन जो किया जानकर खून खौल जाएगा
'CM योगी से अवॉर्ड मिलना मेरे और परिवार के लिए बड़ी बात', शौर्य सम्मान कार्यक्रम में बोलीं अभिनेत्री अहाना कुमरा
'देश के लिए जान पर खेलने वाले सिपाही रियल हीरो', शौर्य सम्मान कार्यक्रम में बोले बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह
Varanasi News: सांसद रोजगार मेले में 15,000 से अधिक युवाओं को रोजगार की सौगात! जानें कितनी रहेगी पैकेज
India News (इंडिया न्यूज)UP Politics: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शनिवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अगर मंत्री आशीष पटेल ने भ्रष्टाचार किया है तो मुख्यमंत्री को हिम्मत दिखानी चाहिए और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करना चाहिए। अगर मंत्री सही हैं और सरकार, एसटीएफ और सूचना निदेशक मिलकर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं तो अनुप्रिया पटेल को तुरंत अपमानजनक सरकार छोड़ देनी चाहिए। कांग्रेस पार्टी इसका स्वागत करेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह कॉन्फ्रेंस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में की। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब से यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी है, तब से भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर फैल गया है। जनता परेशान है। सरकार में मंत्री आशीष पटेल की रिश्तेदार और विधायक पल्लवी पटेल ने खुद उनके खिलाफ तथ्यों के साथ आरोप लगाए हैं। यह अपने आप में बड़ा सबूत है। इस पर सरकार न तो जांच कराने को तैयार है और न ही मंत्री को बर्खास्त कर पा रही है। वहीं मंत्री ने सीएम योगी के खास सिपहसालार एसटीएफ चीफ अमिताभ यश और सूचना निदेशक शिशिर सिंह पर आरोप लगाए हैं।
अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार की योजना ‘जन जीवन मिशन’ में भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा कि यूपी में केंद्र सरकार के 31,303 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि इस योजना के तहत नियम-कायदों को ताक पर रखकर हजारों करोड़ रुपये की ठगी की गई।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार धार्मिक मुद्दों को उठाकर सत्ता में आई थी। अब भाजपा राज में धर्म भी भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। राम मंदिर से शुरू हुआ भ्रष्टाचार बनारस काशी कॉरिडोर से होते हुए कुंभ मेले तक पहुंच गया है। यहां सारे ठेके गुजरातियों को दिए गए हैं, जो पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। आजादी से पहले जो लोग कुंभ के लिए काम करते थे, वे आज पेटी कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम कर रहे हैं।
अजय राय ने कहा कि प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को पूरी तरह समझ चुकी है। अब वह इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को वोटों की चोट देकर सत्ता से बाहर कर देगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.