Hindi News / Uttar Pradesh / If He Makes Even One Phone Call To Cm Akhilesh Yadav Said On The Statement Of Rss Chief Said This Big Thing

'अगर वे एक फोन भी CM को… ', RSS प्रमुख के बयान पर बोले अखिलेश यादव; कही ये बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह विचारधारा बीजेपी के लिए भूमिगत काम करती है। सुरंग खोदकर काम करती है। उन्हें बीजेपी को यह बात समझानी चाहिए। अगर वह मुख्यमंत्री को एक फोन भी कर दें […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह विचारधारा बीजेपी के लिए भूमिगत काम करती है। सुरंग खोदकर काम करती है। उन्हें बीजेपी को यह बात समझानी चाहिए। अगर वह मुख्यमंत्री को एक फोन भी कर दें तो कोई सर्वे नहीं होगा और न ही ऐसा कोई विवाद होगा। ये सारे बयान इसलिए आ रहे हैं क्योंकि वह राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहे हैं।

चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवारा में चौधरी चरण सिंह जयंती समारोह में भाग लेते हुए अखिलेश यादव ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण किया। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, महासचिव शिवपाल सिंह यादव और बंदायू सांसद आदित्य यादव भी मौजूद थे।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Bihar News: सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट पर 15 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप, पीड़ितों का हंगामा

बीजेपी पर साधा जमकर निशाना

अनावरण के बाद कवि सम्मेलन में अखिलेश यादव ने कहा कि जो सत्ता में होता है वह तानाशाह होता है, महाभारत में भी यही हुआ था और रामायण में भी यही हुआ था। रामायण में रावण तानाशाह था, महाभारत में कंस तानाशाह था। इनका क्या हर्ष हुआ सब जानते हैं, ऐसा ही हर्ष बीजेपी का होगा।

मंदिरों की खुदाई पर क्या कहा

अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कर रहे हैं, वे अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पा रहे हैं। वहीं सर्वे पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। यह उनका अंडरग्राउंड मामला है। वहीं यूपी में खुदाई के दौरान मंदिर मिलने पर अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे ही खुदाई करते-करते एक दिन वे अपनी ही सरकार खोद देंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली बॉर्डर पर किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं। किसी को उनकी चिंता नहीं है। वे जिंदा रहेंगे या नहीं। आज हम और आप चौधरी चरण सिंह को याद कर रहे हैं और किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। सरकार लोकतंत्र नहीं बल्कि सिस्टम पर काम कर रही है। लखनऊ में बैंक डकैती पर अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में अब अपराध बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार अपराध पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है।

MP Chhatarpur News: सेमरा पुल के पास हुई दर्दनाक घटना, एलएनटी मशीन हादसे में व्यक्ति का कटा पैर, घंटों तक लगा जाम

Tags:

Akhilesh YadavMohan BhagwatRSSSamajwadi PartyUP NewsUP Politicsअखिलेश यादवआरएसएसमोहन भागवतयूपी न्यूज़समाजवादी पार्टी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue