ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / नए साल पर अगर आप जा रहे हैं बांके बिहारी मंदिर? तो जान लें नई एडवाइजारी वरना होगी परेशानी

नए साल पर अगर आप जा रहे हैं बांके बिहारी मंदिर? तो जान लें नई एडवाइजारी वरना होगी परेशानी

BY: Divyanshi Bhadauria • LAST UPDATED : December 20, 2022, 4:19 pm IST
ADVERTISEMENT
नए साल पर अगर आप जा रहे हैं बांके बिहारी मंदिर? तो जान लें नई एडवाइजारी वरना होगी परेशानी

If you are going to Banke Bihari Temple on New Year?

(इंडिया न्यूज़, If you are going to Banke Bihari Temple on New Year?): क्या आप नए साल में वृन्दावन बांके बिहारी की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं? तो ये खबर आपके लिए हैं। नए साल को लेकर वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर प्रवंधन ने एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रशासन ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अंदेशा जताया है। मंदिर प्रवंधन ने एडवाइजरी जारी करते हुए बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है। इसके साथ साथ कीमती सामान और जेवरात लेकर भी मंदिर में प्रवेश करने को मना किया है।

बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग मंदिर नहीं आएं

इसके अलावा मंदिर प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा, ‘बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोग मंदिर नहीं आएं। वहीं, जूते -चप्पल, गाड़ियों में या जूते घरों में ही उतारें। बेवजह रास्ते में रुक कर सेल्फी लेकर रास्ते में रुकावट न करें। संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुओं की जानकारी होने पर तत्काल नजदीकी सुरक्षाकर्मियों पुलिसकर्मी को सूचना दें। कीमती सामान, जेवरात, मंदिर न लेकर जाएं।’ बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर दिन भीड़ का दबाव बढ़ रहा है। श्रद्धालु नव वर्ष पर बड़ी संख्या में वृंदावन पहुंचते हैं।

मंदिर दर्शन का समय बढ़ा

मथुरा में रोजाना हजारों भक्तों की भीड़ श्री बांके बिहारी मंदिर पहुंचती है। जिसकी वजह से मंदिर में काफी भीड़ इकट्ठा हो जाती है। ऐसे में भीड़भाड़ को रोकने की कोशिश में मथुरा की एक सिविल कोर्ट ने वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन का समय बढ़ा दिया है। बढ़ाए गए समय के अनुसार अब से प्रत्येक दिन मंदिर का गर्भगृह अतिरिक्त 2 घंटे 45 मिनट के लिए खुला रहेगा।

Tags:

Agra News in HindiBanke Bihari Mandirbanke bihari templedevoteesHappy New Year 2023MathuraMathura Newsnew year 2023Vrindavan

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT