Hindi News / Uttar Pradesh / Imran Masood Angry Bjp Waqf Amendment Bill Said Muslims Rights Are Being Bulldozed

मुसलमानों की आने वाली तबाही देखकर कांप गए कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, एक ने तो कर ली कुर्बानी की तैयारी, जानें किस पर मचले जा रहे हैं ये लोग?

UP News: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा यह मुसलमानों के अधिकारों को बुलडोज करने की कोशिश है।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP News: वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के नेतृत्व में आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन जारी है। इसमें विभिन्न राजनीतिक दलों, मुस्लिम संगठनों के नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस बीच सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान सामने आया है।

मुसलमानों के अधिकारों पर हमला

BJP युवा मोर्चा के महामंत्री पर जानलेवा हमला, बेखौफ बदमाशों ने पुलिस के सामने दिया वारदात को अंजाम

Waqf Amendment Bill

उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला किया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि इस विधेयक में कब्जाधारियों को मालिकाना हक देने का कानून बनाया गया है। यह मुसलमानों के अधिकारों को बुलडोज करने की कोशिश है। आपने सुधार की बात नहीं की, इसके बजाय आपने विनाश की बात की। पहले का समय अलग था, अब समय अलग है।

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 400 का नारा लगाया था, लेकिन 240 पर अटक गए। यह इतना आसान नहीं होने वाला है, जितना ये लोग सोच रहे हैं। इन बयानों के जरिए इमरान मसूद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर अपनी राय स्पष्ट करते हुए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की।

दिल्ली की बूढ़ी बसों को मिलेगा नया जीवन, अब DTC में चलेगा मोबाइल किचन

जंतर-मंतर पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन

खबरों की माने तो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ 17 मार्च दिल्ली के जंतर-मंतर पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। इस विरोध प्रदर्शन में आज AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी जैसे प्रमुख मुस्लिम संगठन और समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव समेत कई राजनीतिक दिग्गजों ने हिस्सा लिया।

बता दें कि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक वक्फ संपत्तियों पर सरकारी नियंत्रण बढ़ाने का प्रयास है, जो मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप के समान है। उन्होंने इस विधेयक को ‘काला कानून’ करार दिया है और इसे तत्काल वापस लेने की मांग की है।

कुर्बानी देने के लिए रहना होगा तैयार 

तो वहीं, दूसरी तरफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी का भी बड़ा बयान सामने आया है। महमूद मदनी ने कहा है कि यह मुसलमानों का नहीं, बल्कि दस्तूर का‌ मामला है। हमारे घरों और मस्जिदों पर बुल्डोजर चलते हैं। ऐसा करके संविधान पर बुल्डोजर चला रहे हैं। हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा। हमें इनकी मुखालफत करनी होगी।

Tags:

UP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue