India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी से छेड़छाड़ का विरोध करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। आरोपियों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए पीड़िता के पति का अंग काट दिया। वहीं इस मामले में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
क्या है पूरा मामला
up news
जानकारी के मुताबिक ,घटना बुलंदशहर के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है।एक महिला खेत में चारा काटने गई थी, तभी दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। महिला ने घर लौटकर पूरी घटना अपने पति को बताई। इसके बाद महिला का पति आरोपियों से शिकायत करने गया, लेकिन आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की और मिली जानकारी के मुताबिक फिर धारदार हथियार से उसका लिंग काट दिया।
जांच में जुटी पुलिस
गंभीर रूप से घायल पीड़ित किसी तरह भागकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया ।
कुंभ से लौट रही कार में दर्दनाक हादसा! मौके पर 3 श्रद्धालुओं की मौत