इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
INDIA NEWS JAN KI BAAT OPINION POLL UTTARAKHAND 2022 : इंडिया न्यूज-जन की बात के चौथे ओपिनियन पोल (INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL UTTARAKHAND 2022 ELECTION) में भी उत्तराखंड (UTTARAKHAND) में बीजेपी (BJP) सरकार की वापसी होती नजर आ रही है ।
सभी 70 सीटों पर किए गए ओपिनियन पोल में बीजेपी को 34-39, कांग्रेस (CONGRESS) को 27-33, आप (AAP) को 2-4 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि अन्य को 1 सीट मिलती नजर आई। वोट शेयर में बीजेपी को 40%, कांग्रेस को 38%, आप 11%, बसपा (BSP) 2% और अन्य को 9% वोट मिलते नजर आए।
सर्वे में उत्तराखंड के पसंदीदा मुख्यमंत्री के सवाल पर 45% लोगों ने पुष्कर सिंह धामी, 33% हरीश रावत जबकि 22% लोग किसी अन्य नेता को सीएम बनते देखना चाहते हैं। मुख्य चुनावी मुद्दे के सवाल पर 25% ने कैंडिडेट, 25% लोगों ने पलायन, 18% विकास, 10% स्वास्थ्य, महंगाई 12% और 10% लोगों ने शिक्षा को मुद्दा बताया।
मौजूदा सरकार को 43% लोगों ने अच्छा, 32% ने औसत और 25% लोगों ने खराब बताया। सर्वे में गढ़वाल क्षेत्र की 41 सीटों में से 21 बीजेपी, और 16 कांग्रेस को मिलती दिखी। जबकि आप 1 और अन्य 2-3 सीट जीतते नजर आए। वहीं, कुमाऊं की 29 सीटों में बीजेपी 13, कांग्रेस 14, आप 1 और अन्य को 1 सीट मिलती दिख रही है।
इंडिया न्यूज़-जन की बात के ओपिनियन पोल में गोवा में बीजेपी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है। गोवा में आप (AAP) दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, टीएमसी (TMC) का खाता खुल सकता है और कांग्रेस (CONGRESS) को नुकसान होता दिख रहा है। बीजेपी को 18-22, AAP को 7-9, कांग्रेस को 5-6, TMC को 1-2 और अन्य को 4-6 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वोट शेयर में बीजेपी बाकी पार्टियों से काफी आगे है। वोट शेयर में बीजेपी को 37-40%, AAP को 23-24%, कांग्रेस+ को 19-20%, TMC को 3-5% और अन्य को 11-18% मिले हैं। इंडिया न्यूज़-जन की बात में गोवा के लोगों से जब ये पूछा गया कि मौजूदा सरकार के प्रति आपकी राय तो जवाब में 33% लोगों ने अच्छा, 33% लोगों ने खराब, 32% लोगों ने औसत कहा।
गोवा के सबसे अच्छे सीएम के सवाल पर लोगों ने मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) को 56%, प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) को 20%, प्रताप सिंह राणे (Pratap Singh Rane) को 16% लोगों ने बेहतर सीएम बताया। 75% लोगों ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा मुद्दा बताया वहीं, 12% ने खनन और 10% ने विकास को बड़ा मुद्दा कहा। गोवा के लिए सबसे बड़ा सवाल है दल बदलने वाले नेता, 90% लोगों ने कहा कि वो दल बदलुओं से परेशान हैं।
Read More : INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL PUNJAB 2022 ELECTION पंजाब में कांग्रेस की कलह का फायदा आप को
Read More : INDIA NEWS-JAN KI BAAT OPINION POLL UP जाट बंटे, यूपी में बीजेपी को लीड: सर्वे
Read More : Uttar Pradesh opinion poll survey 2022 यूपी में फिर खिलेगा कमल- सर्वे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ये वीडियो butterfly__mahi नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Cement Rate: हिमाचल प्रदेश में सीमेंट के दामों में एक बार…
India News(इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: नागा साधु भारत की प्राचीन सनातन परंपरा का हिस्सा हैं और…
Arjun Kapoor Injured: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर को अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान एक…
Naga Sadhus से जुड़े ऐसे कई रहस्य हैं, जिसे सुनकर आम आदमी की आखें फटी…
Maha Kumbh 2025: आईआईटीयन बाबा ने महाकुंभ मेला में दिखाए अपने ऐसे डांस मूव्स कि हर…