होम / उत्तर प्रदेश / Innocent Death due to Groom's car in Rampur : दूल्हे की कार से मासूम की मौत, दूल्हा समेत बराती भागे

Innocent Death due to Groom's car in Rampur : दूल्हे की कार से मासूम की मौत, दूल्हा समेत बराती भागे

BY: Ajay Dubey • LAST UPDATED : February 23, 2022, 10:22 pm IST
ADVERTISEMENT
Innocent Death due to Groom's car in Rampur : दूल्हे की कार से मासूम की मौत, दूल्हा समेत बराती भागे

Innocent Death due to Groom’s car in Rampur

Innocent Death due to Groom’s car in Rampur 

इंडिया न्यूज, रामपुर :
Innocent Death due to Groom’s car in Rampur : दूल्हे की कार से कुचलकर गांव के ही चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद ग्रामीणों को नाराज देख दूल्हा, बराती समेत चालक मौके से भाग गए। हालांकि दोनों पक्षों में आपसी समझौता होने के बाद बिना कानूनी कार्रवाई किए ही परिजनों ने मासूम के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया।

तेज रफ्तार से हुआ हादसा Innocent Death due to Groom’s car in Rampur 

बुधवार को क्षेत्र के जालफ नगला गांव निवासी एक युवक की बरात रामपुर के स्वार क्षेत्र के रसूलपुर गांव में बरात आई थी। दोपहर बाद लगभग पौने चार बजे दूल्हे की कार गांव पहुंची। गांव के तंग रास्ते में भी चालक ने कार की गति तेज कर दी। कार से रास्ते में चार साल के बच्चे हुसैन को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते चालक कार छोड़कर फरार हो गया। दूल्हे की कार से मासूम की मौत से गांव में अफरा तफरी मच गई। इसके चलते बराती डरकर भाग गए और दूल्हा भी भूमिगत हो गया।

मासूम की मौत से गांव में गम

चार वर्षीय हुसैन की मौत से गांव में सदमे का माहौल बना रहा। गांव में बरात आने की खुशियां गम में बदल गईं। हुसैन अपने माता-पिता की दो संतानों में छोटा था, जिसके चलते परिवार में वह सबका लाडला भी था। जियाउल हसन पेशे से भूमिहर मजदूर है, जो खेतों में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

समझौते के बाद सामने आया दूल्हा

हादसे में मासूम की मौत के बाद भूमिगत हुआ दूल्हा उस वक्त सामने आया जब दोनों पक्षों में सुलह हो गई। तब तक दूल्हा गांव में किसी के घर में छुपा रहा। इसके बाद उसका निकाह हुआ और दुल्हन को विदा कर अपने घर रवाना हुआ। इस दौरान बरातियों की संख्या कम रही।

Also Read : Weather Update Himachal प्रदेश में फिर बर्फबारी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE

 

Tags:

Rampur newsUP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT