India News (इंडिया न्यूज), Moradabad News: पिछले एक साल से चर्चाओं में आई ईरानी दुल्हनिया फायजा एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रही है। इस बार तो उसने अपने पति युट्यूबर दिवाकर के साथ मिलकर मुरादाबाद में श्री राम के नाम से कैफे एंड बेकरी का आउटलेट खोलकर इंडो-ईरानी संबंधों को नया आयाम ही दे दिया है।
महाकुंभ घटना पर CM योगी हुए भावुक, मुआवजे का ऐलान, न्यायिक जांच भी होगी
Iranian bride
दरअसल, विगत वर्ष फायजा उस समय चर्चाओं में आई थी, जब उसने मुरादाबाद निवासी युट्यूबर दिवाकर कुमार से यहां पहुंचकर भारतीय रीतिरिवाज से सगाई कर ली थी और फिर उसके बाद शादी करके वह भारत आ गई। अब वह फिर से चर्चाओं में आ गई हैं, क्योंकि किसी भी ईरानी युवती द्वारा इस तरह से भगवान श्री राम के नाम पर शायद ही कोई कैफे बेकरी आउटलेट खोला है।
मुरादाबाद के प्रकाश नगर चौराहे पर स्थित मॉल में खुले इस पहले इंडो-प्रसिन कैफे बेकरी आउटलेट के सामने पहुंचते ही भारत और ईरान के झंडे लगे नजर आते है। वहीं अंदर घुसते ही ईरानी म्यूजिक की मधुर आवाज कानों में पड़ने लगती है, तो वहीं हर तरफ देखने से लगता है कि आउटलेट भारत मे नहीं बल्कि ईरान के किसी शहर में मौजूद है।
प्रयागराज कुंभ में लापता हुए ग्वालियर का दंपति,परिजन बेहाल, प्रशासन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
ईरानी दुल्हनिया फायजा के अनुसार, उनका ये आउटलेट शायद पहला होगा जंहा पर ईरानी चाय और दूसरे व्यंजन 100 प्रतिशत ईरान का स्वाद दे रहे है। फायजा इसे भारत और ईरान के अपनी सम्बन्धों से जोड़कर भी बता रही है। वहीं युट्यूबर दिवाकर कुमार का कहना है कि उनके गुरुजी के अनुसार महाकुंभ के समय इस आउटलेट का खुलना शुभ है। उनका जल्दी ही दूसरे शहरों में भी इसी तरह के आउटलेट्स खोलने का प्लान है। इसके खुलने से उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।