Hindi News / Uttar Pradesh / It Is Our Responsibility To Take Care Of Those On Whose Labor And Devotion We Depend Cm Yogi

जिनके श्रम और साधना पर हम टिके हैं, उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी हमारी : CM योगी

India News(इंडिया न्यूज)cm yogi adityanath: मुख्यमंत्री ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में कहा कि डबल इंजन की सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, चाहे वह मुफ्त इलाज की योजना हो या राहत कोष से आर्थिक मदद, डबल इंजन की सरकार ने […]

By: Sushil Kumar

• UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज)cm yogi adityanath: मुख्यमंत्री ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में कहा कि डबल इंजन की सरकार नागरिकों के स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, चाहे वह मुफ्त इलाज की योजना हो या राहत कोष से आर्थिक मदद, डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के 65 जिलों को मेडिकल कॉलेजों की सौगात दी है, सीएम योगी ने मंच से कहा और लाभार्थियों से संवाद भी किया।

सीएम योगी ने कहा कि ‘सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए स्वस्थ भारत का होना जरुरी है। ‘स्वस्थ भारत’ के लिए केंद्र व राज्य सरकारें प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हर स्तर पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं। चाहे वह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हो, मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्किम हो, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना हो, आयुष्मान वय वंदना योजना हो या फिर मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों को पूरी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का कार्य हो, ये सभी स्वस्थ भारत के माध्यम से सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में उठाए गए कदम हैं।

‘ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो …’, CM योगी के सिंघम ने दिया फिर बड़ा बयान, बौखला जाएंगे कट्टरपंथी मौलाना!

‘भारत दुनिया को डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा की असली ताकत दिखा रहा’, सरकार का 30 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव का दावा

अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है सरकार

सीएम योगी सोमवार को महंत दिग्विजयनाथ पार्क में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 19 लाभार्थियों को अपने हाथों से वय वंदना कार्ड वितरित किए और उनसे बातचीत कर उनका हालचाल जाना तथा उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करने की सरकार की प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के बाद डबल इंजन की सरकार ने प्रभावी नियंत्रण के साथ बीमारी को खत्म किया है। 2017 से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश का एकमात्र बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में था। वो खुद बीमार था। आज डबल इंजन की सरकार में गोरखपुर में एम्स खुल गया है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं शुरू हो गई हैं। पहले देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच में मेडिकल कॉलेज नहीं थे। आज इन जिलों में भी मेडिकल कॉलेज बन चुके हैं या बन रहे हैं।

सीएम योगी ने बुजुर्गों से की ये अपील

इस अवसर पर सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने छोटे बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की रस्म भी निभाई।

मुख्यमंत्री योगी ने आज 70 व उससे ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवा कर उन्हें इस योजना के तहत फ्री इलाज मुहैया कराएगा ताकि किसी भी तरह की बीमारी के लिए इन्हें किसी के आगे हाँथ न फैलाना पड़े, निश्चित रूप से आने वाले समय में ये आयुष्मान कार्ड इन बुजुर्गों के लिए किसी वरदान से कम साबित नही होगा।

क्या चुकंदर रक्त शर्करा को नियंत्रित कर सकता है, मधुमेह रोगी अपने शर्करा स्तर को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं?

Tags:

City & states News in HindiCM Yogi AdityanathGorakhpurgorakhpur cm yogigorakhpur hindi newsGorakhpur newsLatest City & states News in Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue