संबंधित खबरें
'प्राइवेट सेक्टर को बढ़ावा देने से बदहाल हो रहा बहुजनों का जीवन', मायावती ने सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल
चेहरा छुपाकर महाकुंभ पहुंचा डायरेक्टर, संगम में लगाई डुबकी, कोई पहचान ही नहीं पाया
संगम में अखिलेश यादव ने लगाई आस्था की डुबकी, बोले- 'नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं'
3 फरवरी को डिंपल और चाचा संग अयोध्या जाएंगे अखिलेश, उससे पहले संगम में लगाई डुबकी
गणतंत्र दिवस पर दिखा राष्ट्रभक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम, साधु-संतों ने महाकुम्भ में फहराया तिरंगा
PM मोदी का प्रस्ताव, पंडित गणेश्वर शास्त्री को मिले पद्मश्री, जानें वजह
India News (इंडिया न्यूज), Auto Driver Write Letter DM: उत्तर प्रदेश के कानपुर से अनोखा मामला सामने आया है। कानपुर के रहने वाले एक ऑटो चालक ने DM को पत्र लिखकर गणतंत्र दिवस पर आत्महत्या करने की इजाजत मांगी। ऑटो चालक की इस मांग से पूरा प्रशासनिक हिला हुआ है और आत्महत्या का कारण जानने की कोशिश करने लगा। बता दें कि पुलिस की प्रताड़ना और खुद की इज्जत गिरती देख ऑटो चालक ने 26 जनवरी को गांधी प्रतिमा के सामने आत्महत्या करने की इजाजत मांगकर सबको चौंका दिया।
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले कानपुर के नौबस्ता इलाके के ऑटो चालक राकेश सोनी ट्रैफिक पुलिस के उत्पीड़न और अभद्र व्यवहार का शिकार हुए थे, जिसके बाद सरेआम अपना सम्मान गिरता देख उन्होंने कानपुर के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु मांगी। ऑटो चालक ने पत्र में लिखा कि “सर, मैं पुलिस के व्यवहार और उत्पीड़न से परेशान हूं। मैं गणतंत्र दिवस पर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगता हूं।”, जिसके बाद कानपुर के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने ऑटो चालक का सम्मान बढ़ाते हुए उसकी समस्या सुनी और उसका रुतबा बरकरार रखने और उसे और बढ़ाने का भरोसा दिया। साथ ही उसे 26 जनवरी को जिलाधिकारी परेड ग्राउंड में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित किया और मुख्य अतिथि बनाया। इसके लिए ऑटो चालक के घर निमंत्रण पत्र भी भेजा गया।
क्या है ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों का काला राज? अगर गलती से भी अंदर गए तो होगा ऐसा हाल
ऑटो चालक के सम्मान को बहाल करने के लिए DM ने उन्हें शहर के परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। 26 जनवरी को कानपुर के जिलाधिकारी ऑटो चालक के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ऑटो चालक राकेश सोनी ने कहा कि जिलाधिकारी का यह कदम उनके लिए ऐसा सम्मान है, जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था, जिले के सबसे बड़े अधिकारी ने उनकी बात सुनी, उनकी समस्या को समझा और उन्हें इतने बड़े स्तर पर सम्मानित होने का मौका दिया। राकेश ने डीएम के इस कदम को अपने लिए वरदान बताया और कहा कि ऐसे अधिकारी की मानसिकता से वह धन्य हो गए हैं। उनके लिए यह कदम उनके जीवन का सबसे बड़ा सम्मान साबित हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.