होम / उत्तर प्रदेश / CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से केशव ने किया किनारा, बोले- 'एक हैं तो सेफ हैं'

CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से केशव ने किया किनारा, बोले- 'एक हैं तो सेफ हैं'

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : November 16, 2024, 9:55 pm IST
ADVERTISEMENT
CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे से केशव ने किया किनारा, बोले- 'एक हैं तो सेफ हैं'

India News UP(इंडिया न्यूज़),keshav prasad maurya : सीएम योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर एनडीए में फूट पड़ती दिख रही है। महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने ‘बांटोगे तो कट जाओगे’ पर जोर दिया था, लेकिन राज्य के कई बड़े नेताओं ने उनके नारे से दूरी बना ली है। अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी योगी के इस नारे से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं।

दिल्ली को मिला पहला ‘पिंक बस डिपो’, किन पदों पर महिला कर्मचारी ?

डिप्टी सीएम ने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ पर टिप्पणी करने से किया इनकार

शनिवार को जहां योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार किया और एक बार फिर ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर जोर दिया, वहीं मझवां उपचुनाव में प्रचार के दौरान केशव प्रसाद मौर्य योगी के नारे ‘बंटोग टू कटोग’ से बचते नजर आए। उन्होंने इस नारे पर टिप्पणी करने से भी इनकार कर दिया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सीएम ने किस संदर्भ में यह बात कही है, इसलिए वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के दिए गए नारे- सबका साथ सबका विकास और एक हैं तो सुरक्षित हैं का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह नारा हमारा नारा है।

झांसी मेडिकल कॉलेज मामले पर कही ये बात

इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौत को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि इस घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया है। लापरवाही पाए जाने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। झांसी के इस मामले में तीन स्तरीय जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। तो कट जाओगे’ पर एनडीए में फूट पड़ती दिख रही है। महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान योगी ने ‘बांटोगे तो कट जाओगे’ पर जोर दिया था, लेकिन राज्य के कई बड़े नेताओं ने उनके नारे से दूरी बना ली है। अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी योगी के इस नारे से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं।

Rajasthan News: मदन राठौड़ का अशोक गहलोत पर पलटवार, पूछा- ‘बंटोगे तो कटोगे पर कांग्रेस को एतराज क्यों?’

Tags:

INDIA NEWS UPKeshav Prasad MauryaUP By-ElectionUP NewsUP PoliticsYogi Adityanathयूपी उपचुनाव"योगी आदित्यनाथ

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT