India News (इंडिया न्यूज), Keshav Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने औरंगजेब मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। इस दौरान डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश में सपा के कभी सत्ता में न आने की बात भी कही।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा से ज्यादा छत्रपति शिवाजी महाराज का सम्मान करते हैं। फिर औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी अभी भी उनकी पार्टी में कैसे हैं? इसका मतलब यह है कि अबू आजमी ने जो भी कहा, वह अखिलेश यादव की सहमति से कहा।
आगे डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी जन्म से ही पिछड़े, दलित, आदिवासी और गरीब विरोधी रही है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर धर्म के नाम पर आरक्षण देने के सख्त खिलाफ थे। लेकिन कांग्रेस ने कर्नाटक में मुस्लिम वोट बैंक को लुभाने के लिए जो चाल चली है, उसकी कीमत उन्हें कर्नाटक ही नहीं बल्कि पूरे देश में चुकानी पड़ेगी। सरकारी ठेकों में मुसलमानों को आरक्षण देने का कर्नाटक का फैसला पिछड़ा विरोधी है। अखिलेश यादव को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस ने पिछड़ों के हक पर डाका डाला है, इस पर वह चुप क्यों हैं?
कांग्रेस की मुस्लिम तुष्टिकरण की नीति कर्नाटक में फिर साबित हुई है। सरकारी ठेकों में मुसलमानों को 4% आरक्षण देकर पिछड़ों के हक पर डाका डाला जा रहा है। पिछड़े वर्ग के साथ ऐसा अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसकी कीमत कांग्रेस को पूरे देश में चुकानी पड़ेगी।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठीक है। अखिलेश यादव बेवजह सवाल उठा रहे हैं। 2027 तो दूर, 2047 तक भी सपा सत्ता में नहीं आने वाली है। सपा पार्टी को जनहित में काम करने की जरूरत है।