होम / उत्तर प्रदेश / डिप्टी सीएम ने किया ऐलान, UP के विधायकों को मिलेगी ये फ्री सुविधा

डिप्टी सीएम ने किया ऐलान, UP के विधायकों को मिलेगी ये फ्री सुविधा

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : December 18, 2024, 3:58 pm IST
ADVERTISEMENT
डिप्टी सीएम ने किया ऐलान, UP के विधायकों को मिलेगी  ये फ्री सुविधा

Keshav Prasad Maurya

India News (इंडिया न्यूज),Keshav Prasad Maurya :  उत्तर प्रदेश के विधायकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय राजमार्गों पर यात्रा करते समय टोल टैक्स के झंझट से मुक्ति मिलने वाली है। जिसके बाद उन्हें न तो अपनी पहचान बतानी होगी और न ही टोल से छूट के लिए अपना आईडी कार्ड, परिचय पत्र या कोई पास दिखाना होगा। अब उनके वाहनों पर मुफ्त फास्ट टैग लगाया जाएगा, जिसके बाद वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर फर्राटा भर सकेंगे।

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधान परिषद में सरकार की ओर से सभी विधायकों को यह आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के सभी विधायकों के वाहनों पर मुफ्त फास्ट टैग लगाया जाएगा, जिससे वे टोल टैक्स पर बिना पास दिखाए यात्रा कर सकेंगे। मौर्य ने कहा कि वह इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को पत्र लिखेंगे और यूपी के विधायकों को यह सुविधा मुहैया कराएंगे।

शिमला में कांग्रेस का राजभवन तक मार्च, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया जवाब

दरअसल, यूपी विधान परिषद में निर्दलीय सदस्य आकाश अग्रवाल ने सरकार से यह सवाल पूछा था, जिसका जवाब देते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह ठीक नहीं है कि विधायकों को टोल प्लाजा पर सत्यापन के लिए इंतजार करना पड़े। इसलिए जल्द ही विधायकों के लिए मुफ्त फास्ट टैग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

आर अश्विन के संन्यास पर रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! पहले ही बना चुके थे मन, तीसरे टेस्ट तक क्यों रुके रहे?

आकाश अग्रवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 2 दिसंबर को जब वह लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से जा रहे थे, तो रास्ते में फतेहाबाद टोल प्लाजा पर उन्हें रोक लिया गया। इस दौरान टोल संचालक ने उन्हें पांच मिनट तक रोककर जांच की और उनके साथ बदसलूकी भी की। जिसके बाद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ति नंदी को निर्देश दिया कि वह इस मामले का संज्ञान लें और इसकी जांच कराएं और इस पर क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी भी सदन को दें।

BPSC 2024: बीपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान, नीतीश कुमार पर भी उठाए सवाल

Tags:

BJPBreaking India NewsFast tagIndia newsindianewsKeshav Prasad MauryaTodays India Newsup latest newsUP Newsup news in hindiUP PoliticsUttar Pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT