India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के मशहूर शिक्षाविद और यूट्यूब पर अपनी अनोखी शिक्षण शैली के लिए लोकप्रिय खान सर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, डिहाइड्रेशन, थकान और तनाव के कारण उनकी सेहत पर एकदम से भारी असर पड़ा है।
MP Crime News: टीचर की डांट से बौखलाए छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली, मौके पर हुई मौत
Khan sir admitted to hospital
बता दें, हाल के दिनों में खान सर BPSC परीक्षा को लेकर प्रदर्शन में लगातार काम में व्यस्त रहे हैं, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई। बताया जा रहा है कि अत्यधिक थकान और तनाव के चलते उनके शरीर में पानी की कमी हो गई, जिसे डिहाइड्रेशन कहते हैं। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार और करीबी लोग उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी किया गया साथ ही तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई और उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। खान सर के स्वास्थ्य को लेकर उनके छात्रों और समर्थकों में चिंता का माहौल है।
बताया जा रहा है कि, खान सर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुनते ही सोशल मीडिया पर उनके छात्रों और समर्थकों ने उनके जल्द ठीक होने की दुआएं की हैं। साथ ही, लोग उनकी शिक्षण शैली और मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। खान सर के करीबियों का कहना है कि डॉक्टरों ने कुछ दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।