Hindi News / Uttar Pradesh / Kho Kho Player Lost To The Poor Died

बिजनौर: दरिंदों से हार गई खो-खो की खिलाडी, मौत

इंडिया न्यूज, बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती ने हत्यारों से यूं ही हार नहीं मानी। उसने खूब संघर्ष किया, जिसकी गवाही उसकी नाक से बहता खून और टूटा हुआ दांत दे रहा था। शहर की एक कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय युवती […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, बिजनौर:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की बेरहमी से गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती ने हत्यारों से यूं ही हार नहीं मानी। उसने खूब संघर्ष किया, जिसकी गवाही उसकी नाक से बहता खून और टूटा हुआ दांत दे रहा था। शहर की एक कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय युवती खो-खो की बेहतरीन खिलाड़ी रही। इस कारण उसे एक दंरिदे द्वारा काबू करने की बात पर विश्वास ही नहीं किया जा सकता। घटना स्थल पर युवती जब परिजनों को मिली तो उसकी नाक से खून बह रहा था। उसके साथ इतनी मारपीट हुई कि उसका एक दांत भी टूटा हुआ था। उसी के दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया गया। इससे अंदाजा लग रहा है कि हत्यारों के साथ युवती भिड़ गई थी और विरोध करने पर दरिंदों ने उसके साथ मारपीट की। जहां उसकी लाश मिली, उसके पास से होकर ही युवती की कॉलोनी के लोग आते-जाते रहते हैं। जब युवती की ताई उधर से गुजरी तो उसने उसे कुछ दूर स्लीपर गार्डर के बीच पड़े देखा। जिसे देखते ही होश उड़ गए। जैसे-तैसे उसने परिवार को सूचना दी, तुरंत परिजनों के साथ वहां भीड़ लग गई। जहां युवती का शव मिला, उसका बैग भी पास में ही पड़ा था। वहीं इस मामले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर सीमा मामले में उलझ गई। जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना स्थल के पास नशीले इंजेक्शनों के रेपर, सिरींज पड़ी हुई थी। एक टिफिन भी मिलना बताया जा रहा है, जिसमें कुछ खाना भी था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां बैठने वाले कुछ लोगों का हाथ हत्या में हो सकता है। वहीं नशेड़ी भी इस घटना को अंजाम दे सकते हैं।

‘शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से…’, अखिलेश ने रामजीलाल के बयान का किया समर्थन, जो कहा मामला और भी भड़क उठेगा!

सीमा विवाद में उलझा मामला

जहां नेशनल खिलाड़ी की हत्या होने के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई, वहीं कोतवाली शहर पुलिस और पुलिस अधिकारी सीमा जीआरपी क्षेत्र में होने के चलते जांच के नाम पर खानापूर्ति करते नजर आए। हालांकि डॉग स्क्वायड और शहर कोतवाली पुलिस मौके पर जरूर पहुंची, लेकिन मामला जीआरपी क्षेत्र का होना बताकर कुछ देर बाद ही वहां से चले आए।

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी

सीसीटीवी कैमरों के मुताबिक दोपहर 11:46 बजे युवती जाती दिखाई दी है। इसके बाद करीब 01:46 बजे वह आती हुई दिखाई दे रही है। उसके साथ न जाते समय कोई व्यक्ति है और न ही आते समय दिखाई दे रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि घटना लौटते समय हुई है।

Tags:

died
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue