Baghambari Gaddi : Know Who Became The New Head Of The Baghambari Throne
इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
Baghambari Gaddi मठ के नए महंत को लेकर कई दिनों से सभी की नजरें थे। मंगलवार को बलवीर पुरी प्रयागराज की बाघंबरी गद्दी मठ के नए महंत बन गए हैं। इस दौरान पूरे भारतवर्ष से पंच परमेश्वर और कई अखाड़ों के महामंडलेश्वर पहुंचे जिन्होंने उन्हें चादर ओढ़ाकर तिलक किया। वहीं लेटे हनुमान मंदिर की जिम्मेदारी भी महंत बलवीर को मिल गई है।
Baghambari Gaddi : Know Who Became The New Head Of The Baghambari Throne
बलवीर के महंत बनने के बाद निरंजनी अखाड़े के सचिव रवींद्र पुरी ने कहा कि महंत नरेंद्र गिरि की मौत को ज्यादा तूल न दिया जाए। अभी तक जांच में यह साबित हो गया है कि नरेंद्र गिरि ने आत्माहत्या की है। अब नए महंत बलवीर पुरी महाराज हैं तो उन्हें अपना समर्थन और आशीर्वाद दें। बता दें कि बलवीर गिरि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के करीबी शिष्यों में शामिल रहे थे। वे 1998 में ग निरंजनी अखाड़े के संपर्क में आए। बलवीर गिरि ने अखाड़े में नरेंद्र गिरि से ही दीक्षा ग्रहण की और उनके शिष्य हो गए।