India News (इंडिया न्यूज़),kushinagar Fire : कुशीनगर के रामकोला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें घर में भीषण आग लगने से मां समेत 5 बच्चों की मृत्यु हो गई। बता दें आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही रामकोला थाना पुलिस समेत डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जयसवाल सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कुशीनगर की नगर पंचायत रामकोला के उर्दहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे रिहायशी झोपड़ी में अज्ञात कारणों से आग लग गई। झोपड़ी में अपने पांच बच्चों के साथ सो रही महिला जिंदा जल गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एएसपी रितेश कुमार सिंह पहुंचे।

रामकोला थाना इलाके के उर्दहा गांव में नौमी सरजू के घर में लगी आग में उसकी पत्नी संगीता (38), उसका पुत्र अंकित (10) लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और बाबू एक साल की जलने से मौत हो गई है।

ज़िलाधिकारी रमेश रंजन का कहना है कि अज्ञात कारणों से घर में आग लगी थी जिसमें मां समेत 5 बच्चों के मरने की खबर आई है। हम कारणों की जांच करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए प्रति मृतक देने की घोषणा की है।”

ये भी पढ़ें – Junmoni Rabha: असम की सब-इंस्पेक्टर जुनमनी राभा की मौत की जांच सीबीआई करेगी, चार मामले हैं दर्ज