संबंधित खबरें
कार का ब्लोअर चला कर सो गए लड़के, फिर सुबह कार से बाहर निकाली गई लाश; जानें पूरा मामला
कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहा रही है…, राहुल गांधी के परभणी दौरे के बीच बसपा चीफ मायावती का बयान
सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे प्रयागराज टेंट सिटी, निरीक्षण के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
प्यार में मिला धोखा, तो प्रेमिका ने प्रेमी का काट डाला गुप्तांग; यूपी की खौफनाक घटना
Kisan Samman Diwas: CM योगी का बड़ा बयान- 'किसानों के लिए 2014 से प्रारंभ हुए प्रयास को मॉडल के रूप में ले रही दुनिया'
भयंकर सड़क हादसा! स्कूल की बच्चों से भरी बस गड्ढे में गिरी, दर्जनों बच्चे बुरी तरह घायल
राहुल पांडे, लखनऊ :
List of Richest Candidates of UP उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ( एडीआर ) ने विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में चुनाव लड़ने वाले 623 में से 615 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है। प्रथम चरण के मेरठ कैंट से चुनाव लड़ रहे सबसे अमीर प्रत्याशी भाजपा के अमित अग्रवाल हैं। इनकी संपत्ति 148 करोड़ है। दूसरे नंबर पर मथुरा से चुनाव लड़ रहे बसपा के एसके शर्मा हैं। इनके पास 112 करोड़ की संपत्ति है। तीसरे पायदान पर सपा के राहुल यादव हैं। ये बुलंदशहर के सिकंदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी संपत्ति 100 करोड़ रुपए हैं।
615 उम्मीदवारों में से 280 (48%) करोड़पति उम्मीदवार हैं। आरएलडी के 29 में से 28 (97%), बीजेपी के 57 में से 55 (97%), बीएसपी के 56 में से 50 (89% ), एसपी के 28 में से 23 (82%), कांग्रेस के 58 में से 32 (55%) और आप (APP) के 52 में से 22 (42%) उम्मीदवार करोड़पति हैं। औसतन संपत्ति उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के उम्मीदवारों की 3.72 करोड़ है।
मुख्य दलों में समाजवादी पार्टी के 28 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 13.23 करोड़ है। बीजेपी के 57 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 12.01 करोड़ है। आरएलडी के 29 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 8.32 करोड़ है। बीएसपी के 56 उम्मीदवारों की संपत्ति 7.71 करोड़ है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 3.08 करोड़ है।
आप (APP) के 52 उम्मीदवारों की संपत्ति 1.12 करोड़ है। पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव है। 615 में से 156 (25%) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इन में से 20% उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 12 हैं। जिन्होंने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इनमें से एक उम्मीदवार ने अपने ऊपर बलात्कार से संबंधित मामला घोषित किया है। हत्या से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 6 है। जिन्होंने अपने ऊपर आईपीसी 302 से संबंधित मामले घोषित किए हैं।
हत्या के प्रयास से संबंधित मामले घोषित करने वाले उम्मीदवार 30 हैं। जिन्होंने अपने ऊपर आईपीसी 307 से संबंधित मामले घोषित किए हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण में 58 में से 31 (53%) संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र हैं। जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र से तात्पर्य ऐसे निर्वाचन क्षेत्रों से है। जहां 3 या उससे अधिक उम्मीदवार जिन्होंने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।
Also Read : UP Assembly Election 2022 : असल भविष्य योगी, अखिलेश का का भविष्य दांव पर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.