India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow Murder Case: लखनऊ सामूहिक हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक मृतकों के गले और कलाई पर चोट के निशान हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि पांचों लोगों को खाने में नशीला पदार्थ दिया गया, फिर कलाई की नसें काटकर उनकी हत्या कर दी गई। आशंका है कि पारिवारिक कलह के चलते बेटे ने वारदात को अंजाम दिया।
फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा। फिलहाल आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक परिवार आगरा से आया था और 30 दिसंबर से लखनऊ के होटल शरणजीत के कमरा नंबर- 109 में ठहरा हुआ था।
कुल सात लोग ठहरे हुए थे, जिनमें से मां और 4 बेटियों की हत्या कर दी गई है। आरोपी बेटा है, जिसका नाम अरशद है। पुलिस पूछताछ में अरशद सिर्फ इतना कह रहा है कि यह हमारा पारिवारिक मामला है। वह बार-बार एक ही लाइन दोहरा रहा है कि ‘मुझे पता है ये लोग क्या करते हैं…’
यूपी सरकार ने दिया नए साल का गिफ्ट, 52 IPS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन; देखें लिस्ट
लखनऊ पुलिस का कहना है कि होटल से एक महिला और 4 लड़कियों के शव बरामद हुए हैं। उनके गले और कलाई पर निशान मिले हैं। हत्या कैसे हुई यह पोस्टमॉर्टम के बाद साफ हो पाएगा। हालांकि, यह साफ है कि हत्या गोली मारकर नहीं की गई। वहीं, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कलाई और गर्दन पर पतले धारदार हथियार के निशान मिले हैं।