Hindi News / Uttar Pradesh / Lucknow Murder Case Up Commissioner Takes Big Action 7 Policemen Including Sho Suspended

Lucknow Murder Case: महिला से रेप-हत्या मामले में बड़ी लापरवाह, UP कमिश्नर का बड़ा एक्शन, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी निलंबित

Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 32 साल की महिला की हत्या कर लाश को बैग में डालकर आम के बाग मे फेंकने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने कमांडर और कॉन्स्टेबल सहित 7 को निलंबित कर दिया है। प्रथम दृष्टया लापरवाही के मामले दोषी पाए जाने के बाद लखनऊ पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Murder Case: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 32 साल की महिला की हत्या कर लाश को बैग में डालकर आम के बाग मे फेंकने के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इस मामले में लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने आलमबाग थाने के थाना अध्यक्ष, आलमबाग चौकी प्रभारी, बस स्टैंड पर तैनात 2 पुलिस कर्मी, पीआरवी कमांडर और कॉन्स्टेबल सहित 7 को निलंबित कर दिया है। प्रथम दृष्टया लापरवाही के मामले दोषी पाए जाने के बाद लखनऊ पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।

लापरवाही निलंबित

‘7 पुश्तें याद रखेंगी …’, जीरो टॉलरेंस को लेकर CM योगी का बड़ा ऐलान, सजा सुन भ्रष्टाचारियों की रूह कांप जाएगी

Lucknow Murder Case

इस कार्रवाई में DCP क्राइम कमलेश कुमार दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया है कि थाना मलिहाबाद में जो घटना हुई है, इस संबंध में लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक आलमबाग कपिल गौतम, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड उप निरीक्षक राम बहादुर, रात्रि अधिकारी उप निरीक्षक कमरूजमा, रात्रि ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेश कुमार यादव, विजय यादव पीआरवी कमांडर शिवनंदन सिंह और पीआरवी कमांडर पंकज यादव को निलंबित कर दिया गया है।

सरहद-सलाखें और सनम… सीमा की तरह मोहब्बत की खातिर छोड़ आई थी वतन, प्रेमी तक पहुंचने के लिए काटी सजा; अब होगा मिलन

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

DCP ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि महिला के हत्यारे ऑटो ड्राइवर का CCTC फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी रेप और हत्या करने के एक घंटे के बाद हॉस्पिटल आया और चेक किया कैमरा है या नहीं। ऑटो ड्राइवर का CCTC वीडियो घटनास्थल से 500 मीटर दूर का बताया जा रहा है। CCTV में आरोपी 2 बजकर 7 मिनट पर मलिहाबाद जाते दिखाई दे रहा है और दोबारा देर रात 3 बजकर 24 मिनट पर रेप व हत्या कर उसी रास्ते से वापस लौट गया है।

आरोपी की तलाश जारी

आपको बता दें कि महिला आलमबाग बस स्टैंड पर रात करीब 1 बजकर 26 मिनट पर CCTV में नजर आ रही थी। आरोपी ऑटो चालक ने पुलिस से बचने के लिए हाइवे का रास्ता चुना और वारदात को अंजाम देने के बाद ऑटो ड्राइवर सुनसान रास्ते से फरार हो गया। ऑटो ड्राइवर पहले आलमबाग बस स्टैंड से दुबग्गा से सीधा लखनऊ हरदोई हाइवे गया और दूसरा रास्ता आरोपी ऑटो ड्राइवर ने अंधे की चौकी कसमण्डी होते हुवे निकला। पुलिस CCTV के आधार पर आरोपी ऑटो ड्राइवर की तलाश कर रही है।

 

Tags:

Lucknow Murder CaseUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue