होम / उत्तर प्रदेश / दबंग स्टाइल में 50 गाड़ियों के साथ मना रहा था जन्मदिन, फिर पुलिस ने निकाल दी सारी हेकड़ी

दबंग स्टाइल में 50 गाड़ियों के साथ मना रहा था जन्मदिन, फिर पुलिस ने निकाल दी सारी हेकड़ी

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 14, 2025, 1:50 pm IST
ADVERTISEMENT
दबंग स्टाइल में 50 गाड़ियों के साथ मना रहा था जन्मदिन, फिर पुलिस ने निकाल दी सारी हेकड़ी

Lucknow News

India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास 50 से ज्यादा गाड़ियों के साथ बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हुआ, जिस पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने बीच सड़क पर एक्सयूवी कार पर बर्थडे पार्टी मनाने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में अफसरों की फटकार के बाद मड़ियांव पुलिस ने केस दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह है पूरा मामला

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जिसके बाद मड़ियांव थाने के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने वायरल वीडियो के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की धारा 223, 126 (2) और 280 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने इस बर्थडे पार्टी में शामिल होते नजर आए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शमशेर अंसारी और सुमित सैनी हैं. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

50 कारों के साथ बर्थडे पार्टी में हंगामा

बताया जा रहा है कि सड़क पर हंगामा करने वाले राधेवेंद्र सिंह उर्फ ​​राघव का जन्मदिन था। इस बर्थडे पार्टी के दौरान सड़कों पर खूब हंगामा मचाया गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। इस मामले में पुलिस ने बर्थडे बॉय राघवेंद्र उर्फ ​​राघव सिंह, शमशेर अंसारी, सुमित सैनी और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

युद्ध लड़ते-लड़ते थककर चूर हो गई इजरायल की सेना, 200 सैनिकों ने कर दी ऐसी मांग, सुनकर सकते में आ गए Netanyahu

बता दें कि 12/13 जनवरी की रात मड़ियांव थाने के पास बर्थडे पार्टी में हंगामा करने का वीडियो वायरल हुआ था, इस वीडियो में करीब 50 काली कारों में सवार एक रसूखदार युवक की बर्थडे पार्टी में हंगामा किया जा रहा है। जिसमें दर्जनों लोग कारों की छत पर चढ़कर डांस कर रहे थे और पटाखे फोड़ रहे थे और तेज आवाज में गाने बजाए जा रहे थे। जब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की गई।

Haldwani news: रेस्टोरेंट में समोसे बनाने का अनोखा तरीका हुआ वायरल, खाद्य सुरक्षा विभाग ने मारा छापा; मचा हड़कंप

Tags:

Lucknow news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT