Hindi News /
Uttar Pradesh /
Lucknow News In Broad Daylight Miscreants Did Such A Brutality With A Woman Knowing The Matter Will Make Your Soul Tremble
दिनदहाड़े मनचलों ने महिला के साथ की ऐसी हैवानियत, मामला जान कांप जाएगी रूह
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बाजार जा रही महिला को अगवा कर तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और सड़क किनारे फेंक दिया। थाने में उसकी शिकायत नहीं सुने जाने पर महिला ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों […]
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में बाजार जा रही महिला को अगवा कर तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी और सड़क किनारे फेंक दिया। थाने में उसकी शिकायत नहीं सुने जाने पर महिला ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह है पूरा मामला
इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला के खिला फ पहले भी केस दर्ज हुआ था, लेकिन उसने अपना बयान बदल दिया था। हरदोई की रहने वाली महिला अपने पति के साथ गोमतीनगर में रहती है। महिला के मुताबिक 4 अक्टूबर की रात वह अपनी बहन के साथ खरगापुर सब्जी मंडी गई थी। वहां से करीब 8 बजे लौटते समय हरदोई के खुर्दमदारपुर निवासी अशोक, अनुज और मुन्ना ने उसे पकड़ लिया।
विरोध करने पर उसके मुंह पर तौलिया बांध दिया। इसके बाद रेलवे स्टेशन के पास खाली जगह पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बहन किसी तरह जान बचाकर चिल्लाते हुए सब्जी मंडी की तरफ भागी। वहां मौजूद एक बाइक सवार के मोबाइल से उसने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन तब तक आरोपी उसके साथ गैंगरेप कर फरार हो चुके थे। पीड़िता का आरोप है कि उसने उसी दिन कंट्रोल रूम को सूचना दी और थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने 15 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर कार्यालय में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर उसने कोर्ट में गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर 24 दिसंबर को तीनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज की गई।
Lucknow News
महिला ने बयान बदल दिए। गोमती नगर इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला के खिलाफ पहले भी केस दर्ज किया गया था, लेकिन उसने 164 के तहत बयान बदल दिए। इसके बाद मामले में चार्जशीट दाखिल की गई। कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।