Hindi News / Uttar Pradesh / Lucknow News Rules Regarding Petrol Changed In This City Of Up Now Drivers Will Have To Do This Work Otherwise

यूपी के इस सिटी में पेट्रोल को लेकर बदले नियम, वाहन चालकों को करना होगा अब ये काम; वरना..

India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है।  दोपहिया वाहन चालकों ने अगर हेलमेट नहीं पहना है तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।  इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं।   लखनऊ के जिलाधिकारी ने सड़क हादसों को रोकने के […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की है।  दोपहिया वाहन चालकों ने अगर हेलमेट नहीं पहना है तो उन्हें पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।  इस संबंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए हैं।   लखनऊ के जिलाधिकारी ने सड़क हादसों को रोकने के लिए इस तरह की पहल शुरू की है।  ऐसे में अगर कोई बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भराने आता है तो पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी इसकी सूचना पुलिस को देंगे।

सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना अनिवार्य

दरअसल, लखनऊ के जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक आए दिन सड़क हादसों का शिकार होते हैं।   ऐसे में वो दूसरे लोगों के लिए भी परेशानी का सबब बन जाते हैं।  अगर वाहन चालक सजग और सतर्क रहें तो हादसों को रोका जा सकता है।   डीएम ने कहा कि सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।  जो भी कर्मचारी इन बातों का पालन नहीं करेगा उसे दफ्तरों में प्रवेश न दिया जाए।

बिना हेलमेट पेट्रोल भराने पर चालान काटा जाएगा

डीएम ने कहा है कि राजधानी में जिन सड़कों और चौराहों पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं, उनका सर्वे किया जाए और ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए जाएं।  इसके साथ ही स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। डीएम ने वाहनों की फिटनेस जांचने के भी आदेश दिए हैं। सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए डीएम ने ऐसे आदेश दिए हैं। अधिकारियों के साथ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी व्यक्ति बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आता है, उसका भी चालान किया जाए। हादसों को रोकने के लिए ऐसे निर्णय लिए गए हैं।

Tags:

Lucknow news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue