Hindi News / Uttar Pradesh / Lucknow Rape And Murder Case Horrific Incident Happened Woman Police Got Shocked After Knowing The Whole Case

ऑटो लेकर घर जा रही थी लड़की, रास्ते में ड्राइवर पर सवार हो गया 'हैवान', ऐसी जगह मोड़ा…मिली तो हालत देखकर कांप गया भाई

Lucknow Rape and Murder Case: लखनऊ ऑटो से घर लौट रही महिला से लूट और हत्या का मामला सामने आने से सारे शहर में सनसनी फैल गई है, लेकिन थोड़ी दूर जाकर ऑटो चालक ने अचानक रास्ता बदल लिया और महिला को मलीहाबाद इलाके में ले गया।

BY: Nikita Chauhan • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Lucknow Rape and Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में ऑटो से घर लौट रही महिला से लूट और हत्या का मामला सामने आने से सारे शहर में सनसनी फैल गई है। बता दें कि यह महिला अयोध्या के रौनाही इलाके की रहने वाली थी और वाराणसी में इंटरव्यू देने के बाद लखनऊ अपने भाई के घर जा रही थी।

ऑटो चालक ने बदला रास्ता

पेश नहीं हुईं तो… अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

Lucknow Rape and Murder Case

लेकिन, घर लौटते वक्त देर होने की वजह से उसने घर जाने के लिए महिला ने शेरशाह आलमबाग बस स्टॉप से ​​चिनहट अपने भाई के घर जाने के लिए ऑटो लिया। ऑटो बैठने के बाद महिला ने अपने भाई को लाइव लोकेशन शेयर कर दिया। इस बीच वो फोन पर लगातार अपने भाई-भाभी से भी बात करती रही, लेकिन थोड़ी दूर जाकर ऑटो चालक ने अचानक रास्ता बदल लिया और महिला को मलीहाबाद इलाके में ले गया।

कमरा खोलते ही उड़े पुलिस होश… तंत्र-मंत्र से लिपटी है सौरभ की मौत, मां के एक इशारे पर दिया हत्याकांड को अंजाम

इस दौरान भाई ने लोकेश देखा तो ऑटो चालक ने रास्ता बदला है तो उसने 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला की तलाश करना शुरू कर दिया। कुछ घंटे बाद उसका शव संदिग्ध हालत में मिला। महिला के जेवर, उसका बैग और पैसे भी गायब मिले। महिला की बॉडी से कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले। महिला का शव महमूदनगर में आम के बाग में पड़ा मिला।

महिला के साथ रेप की आशंका

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। महिला के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर् आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। इसी के साथ पुलिस इलाके में लगे CCTV को भी खंगालने में लगी हुई है। आलमबाग के CCTV में महिला ऑटो के पास नजर आ रही है।

मांग में सिंदूर लगाकार कोर्ट पहुंची थी मुस्कान, अचानक जल्दी करो जल्दी… चिल्लाने लगी पुलिस, जानें क्यों हत्यारन मुस्कान और लवर के लिए मंगाए तौलिए?

इस बारे में जानकारी देते हुए DCP वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के भाई ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बहन वाराणसी से लखनऊ उनके घर चिनहट आ रही थी, लेकिन थोड़ी देर बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया, जिसके बाद से उनके भाई के द्वारा 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद महिला का लोकेशन ट्रेस किया गया। लाइव लोकेशन के माध्यम पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का शव आम के बाग के पास पड़ा मिला। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या गला घोट कर की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

Tags:

Lucknow Rape and Murder CaseUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue