India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: संगम में डुबकी, चेहरे पर भक्ति, हाथों में फूल, धूप और गंगाजल, ये नजारा है आस्था के उस महासैलाब का, जो प्रयागराज में पिछले 41 दिनों से देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा भव्य और दिव्य महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) अब समापन की ओर बढ़ रहा है। 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 41वां दिन है. इसका समापन 26 फरवरी को होगा। शुरुआत से लेकर अब तक औसतन हर दिन करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रशासन के अनुमान से कहीं ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई है। 144 साल बाद बने इस योग में अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 22-23 फरवरी को भी भारी भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। दरअसल, महाकुंभ का ये आखिरी वीकेंड है। 26 तारीख को महाकुंभ के समापन से पहले यह आखिरी शनिवार और रविवार है, इसलिए माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाने पहुंचेंगे।
Maha Kumbh 2025
आज प्रयागराज महाकुंभ का 41वां दिन
40वें दिन रात 8 बजे तक करीब 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में लगा चुके हैं डुबकी
महाकुंभ का आखिरी वीकेंड 22-23 फरवरी
महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को
औसतन हर दिन करोड़ों लोग पवित्र डुबकी लगा रहे हैं
प्रयागराज में भीषण जाम
जाम के चलते 24 फरवरी को 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी
सीएम योगी आज प्रयागराज पहुंच रहे हैं
40वें दिन रात 8 बजे तक 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर प्रयागराज आ रहे हैं। वह संगम घाट, लाट हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी प्रयागराज में हैं। आम लोगों से लेकर वीवीआईपी तक सभी स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। जिला प्रशासन और मेला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ व्यवस्था संभालने में लगा हुआ है। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक महाकुंभ के 40वें दिन शुक्रवार को रात आठ बजे तक करीब 1.28 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। महाशिवरात्रि का स्नान महाकुंभ के आखिरी दिन 26 फरवरी को है। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसके लिए जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। डीएम रवींद्र कुमार मंदार ने आईएएनएस को बताया कि बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। श्रद्धालुओं को महाकुंभ का सुखद अनुभव हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी ने खुद समीक्षा बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया।
डीएम का कहना है कि महाकुंभ में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका तत्काल समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा रहे हैं। महाकुंभ का आज आखिरी वीकेंड होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। एंट्री प्वाइंट से लेकर शहर के अंदर तक भीषण जाम लगा हुआ है। भीड़ का अंदाजा आप इस तरह लगा सकते हैं कि 500 मीटर जाने में करीब 2 घंटे लग रहे हैं। संगम से 10 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोक दिया जा रहा है। वहां से पैदल ही घाट तक जाना पड़ रहा है। वीआईपी मेहमानों के वाहन अरहल घाट जा रहे हैं। हालांकि सीएम योगी ने गुरुवार को ही अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि श्रद्धालुओं को ज्यादा पैदल न चलना पड़े। शहर में जाम की वजह से प्रशासन ने 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नहीं कराने का फैसला किया है।
शनिवार और रविवार को भारी भीड़ की वजह से पुलिस डायवर्जन प्लान लागू करती है। लेकिन इसके बाद भी प्रयागराज में भीषण जाम लग रहा है। सीएम योगी खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने पहले ही अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
1.70 करोड़: मकर संक्रांति
3.50 करोड़: मौनी अमावस्या
7.64 करोड़: बसंत पंचमी
2.57 करोड़: माघी पूर्णिमा
महाकुंभ के चलते अयोध्या और काशी में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। संगम जाने वाले श्रद्धालु भी दर्शन के लिए अयोध्या और काशी पहुंच रहे हैं। इसके चलते दोनों जगहों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। अधिकारियों का कहना है कि हर दिन करीब 4-5 लाख लोग राम मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या के एंट्री प्वाइंट्स पर करीब 1 हजार बसें खड़ी हैं और यहां हर वक्त 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद रहते हैं। राम मंदिर भी काफी समय से खुल रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ भी दर्शन के लिए काशी पहुंच रही है।