Hindi News / Uttar Pradesh / Maha Kumbh 2025 Good News For Upcoming Vehicle Drivers At The Maha Kumbh Administration Provides This Big Relief Know What It Is

महाकुंभ आने वाले वाहन चालकों के अच्छी खबर, प्रशासन ने दी इतनी बड़ी राहत; जानें क्या

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग संगम नगरी की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में अव्यवस्था […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। बड़ी संख्या में लोग संगम नगरी की ओर बढ़ रहे हैं। ऐसे में जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति में अव्यवस्था से बचने के लिए विशेष परिस्थितियों में टोल टैक्स न वसूलने का निर्णय लिया गया है।

बढ़ते ट्रैफिक और जाम को देखते हुए पुलिस और टोल प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को पुलिस ने महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के मद्देनजर निगोहां टोल प्लाजा के पास लखनऊ से प्रयागराज जाने वाले रूट पर टोल के पास तीन पार्किंग ग्राउंड भी बनाए हैं। ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ये तैयारियां की गई हैं। इन तीनों पार्किंग ग्राउंड में करीब 300 वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है। जाम लगने पर टोल पर टैक्स नहीं काटा जाएगा।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Maha Kumbh 2025

दिल्ली में कल इन सड़को पर जानें से बचे.. कई रास्ते होंगे बंद, जानें ट्रैफिक एडवाइजरी

वाहनों को टोल फ्री कर दिया जाएगा

टोल मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि अगर टोल पर वाहनों का दबाव बढ़ता है तो विशेष परिस्थितियों में वाहनों को टोल फ्री कर दिया जाएगा। एसीपी रजनीश वर्मा ने भी यही बात कही है। उन्होंने कहा कि जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन और टोल प्रबंधन ने मिलकर यह फैसला लिया है।

श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद

दरअसल माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन यह सुनिश्चित करने में लगा हुआ है कि ट्रैफिक के कारण फिर से कई किलोमीटर लंबा जाम जैसी स्थिति पैदा न हो। इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं, मंगलवार को डीएम विशाख जी और पुलिस क्षेत्राधिकारी अमरेंद्र सेंगर समेत जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने टोल प्लाजा का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने साफ तौर पर कहा कि मुख्य मार्गों पर जाम न लगे इसका पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान डीएम ने टोल पर बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और एंबुलेंस, क्रेन समेत सभी चीजों का निरीक्षण किया।

Tags:

Maha kumbh 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue