Hindi News /
Uttar Pradesh /
Maha Kumbh 2025 Horrific Scene On Prayagraj Mirzapur Highway 10 Devotees Dead Dozens Injured
प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर दिखा खौफनाक मंजर, 10 श्रद्धालुओं की मौत; दर्जनों घायल
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दरअसल प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर हो गई है। जिसमे 19 घायल लोग घायल हुए है। छत्तीसगढ़ से संगम स्नान के लिए ये सभी महाकुंभ आ रहे […]
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। महाकुंभ आ रहे 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दरअसल प्रयागराज में बोलेरो की बस से टक्कर हो गई है। जिसमे 19 घायल लोग घायल हुए है। छत्तीसगढ़ से संगम स्नान के लिए ये सभी महाकुंभ आ रहे थे। हादसा प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर मेजा इलाके में हुआ। पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आ रहे थे।
कैसे हुआ भयंकर हादसा
रात करीब 2 बजे बोलेरो की बस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा टूट गया। पूरी बोलेरो पिचक गई। सभी मृतक बोलेरो में सवार थे। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं जैसे ही इसकी जानकारी सीएम योगी आदित्यनाथ को लगी उन्होंने तुरंत घायलों को बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रयागराज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद प्रयागराज में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।