Hindi News / Uttar Pradesh / Maha Kumbh 2025 Maha Kumbh Will Create Another Big Record In The Guinness Book A Special Campaign Is Being Started From Today

महाकुंभ गिनीज बुक में बनाएगा एक और बड़ा रिकॉर्ड, आज से शुरू किया जा रहा स्पेशल अभियान

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025:  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज से बड़ा सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी महाकुंभ के चारों जोन में सफाई अभियान चलाएंगे। साथ ही इस ऐतिहासिक अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की भी तैयारी है। इससे […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025:  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आज से बड़ा सफाई अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी महाकुंभ के चारों जोन में सफाई अभियान चलाएंगे। साथ ही इस ऐतिहासिक अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की भी तैयारी है। इससे पहले महाकुंभ के दौरान ही गंगा नदी की सफाई का विश्व रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई थी जब 300 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों ने एक साथ गंगा नदी की सफाई की थी। इसके अलावा सफाई से जुड़े दो और विश्व रिकॉर्ड बनाने की भी योजना है।

15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी चलाएंगे सफाई अभियान

महाकुंभ में सोमवार को 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी चार अलग-अलग जोन में एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को एक बयान में कहा कि प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से सोमवार (24 फरवरी) को दोपहर 12 बजे कुल 4 जोन में 15 हजार से ज्यादा सफाई कर्मचारी एक साथ सफाई अभियान चलाएंगे। इसके तहत स्वच्छता का रिकॉर्ड बनाया जाएगा और इसे ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज किया जाएगा।

अयोध्या में ईद की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, किए गए बेहद कड़े प्रबंध, जाने क्या है अलग-अलग स्थान पर नमाज का समय

Maha Kumbh 2025

महाकुंभ में पहले ही यह रिकॉर्ड बन चुका है

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 स्वच्छता के मामले में नए मानक स्थापित कर रहा है। यह धार्मिक समागम स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए समर्पित रहा है, जिसके कारण इसे स्वच्छ महाकुंभ का खिताब मिला है। इससे पहले प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से महाकुंभ में ही गंगा की सफाई का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जा चुका है, जिसके तहत 300 से अधिक सफाई कर्मियों ने एक साथ विभिन्न गंगा घाटों पर नदी की सफाई का अभियान सफलतापूर्वक चलाया।

महाकुंभ में कैसे चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान

कार्यक्रम के अनुसार, सोमवार को दोपहर 12 बजे 15 हजार से अधिक सफाई कर्मियों की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत होगी। एक साथ कुल 4 जोन में हजारों सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा। जोन-1 के अंतर्गत प्रयाग क्षेत्र में हेलीपैड पार्किंग (सेक्टर 2), जोन-2 के अंतर्गत सलोरी/नागवासुकि क्षेत्र में भारद्वाज घाट (सेक्टर 7), जोन-3 के अंतर्गत झूंसी क्षेत्र में ओल्ड जीटी रोड और हरिश्चंद्र घाट (सेक्टर 5 और 18) तथा जोन-4 के अंतर्गत अरैल क्षेत्र में चक्रमाधव घाट (सेक्टर 24) पर एक साथ वृहद स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

UP राजकीय निर्माण निगम में इतनी बड़ी घपलेबाजी, कई पूर्व अधिकारियों ने किया करोड़ों का घोटाला ; FIR दर्ज

Tags:

Maha kumbh 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue