Hindi News /
Uttar Pradesh /
Maha Kumbh 2025 Major Crisis In Maha Kumbh Again Severe Traffic Jam In These Districts The Situation Is Worst Here
महाकुंभ में फिर महासंकट! इन जिलों में लगा भयंकर जाम, यहां की हालत तो सबसे ज्यादा बुरी
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के बाद लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। इसी बीच भारी जाम की समस्या ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। माघ पूर्णिमा के बाद महाकुंभ के उलटे प्रवाह के कारण गुरुवार को अवध के अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में भीषण जाम की स्थिति रही। […]
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में स्नान के बाद लोग अपने-अपने घर जा रहे हैं। इसी बीच भारी जाम की समस्या ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। माघ पूर्णिमा के बाद महाकुंभ के उलटे प्रवाह के कारण गुरुवार को अवध के अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में भीषण जाम की स्थिति रही। सबसे ज्यादा खराब स्थिति अयोध्या की है। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का उलटा प्रवाह सबसे ज्यादा रामनगरी की ओर है। इसके चलते गुरुवार को 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिले की सीमा से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर रूट पर भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।
फंसे श्रद्धालु भूख-प्यास से बेचैन
गुरुवार को सुल्तानपुर में लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अमहट से लंभुआ तक वाहनों की कतार लग गई। इधर, बुधवार रात 10 बजे से गुरुवार शाम चार बजे तक अयोध्या के लिए यातायात बंद रहा। 17 घंटे तक जाम में फंसे श्रद्धालु भूख-प्यास से बेचैन रहे।
रामलला के दर्शन करने के बाद गुरुवार दोपहर निजी वाहन से प्रयागराज जा रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार कटका भी कूरेभार में जाम में फंस गए। स्थानीय पुलिस ने किसी तरह उन्हें जाम से निकाला। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर निवासी विजय मैती ने बताया कि वह बुधवार रात करीब नौ बजे प्रयागराज से अयोध्या के लिए निकले थे। किसी तरह 14 घंटे में पयागपुरी पहुंचे। पुलिस डायवर्जन के नाम पर पूरे रास्ते उन्हें गुमराह करती रही।
अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से अंबेडकरनगर का बुरा हाल रहा। यहां यादवनगर और चनहा में हजारों श्रद्धालु फंसे रहे। अमेठी में कई जगह मार्ग बदलने और रोके जाने से श्रद्धालु परेशान रहे। भटककर रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आमघाट पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहनों को प्रवेश न मिलने से इंतजार करना पड़ा। थौरी से रानीगंज पेट्रोल पंप तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बाराबंकी में गुरुवार को 19वें दिन भी डायवर्जन लागू रहा। वाहनों को अयोध्या की ओर नहीं जाने दिया गया। इसके चलते आगरा से आए 125 श्रद्धालु रामलला के दर्शन किए बिना ही लौट गए। बस्ती और गोरखपुर जाने में भी दिक्कत हो रही है। यहां भी पुलिस ने ग्रामीण मार्गों पर बैरियर लगा दिए हैं।
शाम 7 बजे तक टैफिक का हाल
शहर में कुछ स्थानों पर थोड़ी भीड़भाड़ है लेकिन यातायात चालू है
मलाक हरार (लखनऊ) – ठीक है
मिर्ज़ापुर रोड – ठीक है
रीवा रोड – ठीक है
सहंसो(जौनपुर)-ठीक है
फाफामऊ (लखनऊ)- ठीक है
अंदावा (वाराणसी मार्ग) – मध्यम यातायात दबाव
कौशांबी रूट – ठीक है