Hindi News /
Uttar Pradesh /
Maha Kumbh 2025 Prayagraj Bageshwar Dham Dhirendra Krishna Shastri Said India Should Become A Hindu Nation
आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, बोले-'हिन्दू जागे, भारत बने हिन्दू राष्ट्र' की पुकार
India News (इंडिया न्यूज़),Maha kumbh 2025: महाकुंभ में देशभर से हर रोज बड़े-बड़े साधु-संत पहुंच रहे हैं। लाखों की संख्या में साधु-संत वहां डेरा डाले हुए हैं। इस बीच बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी महाकुंभ पहुंच गए हैं, जहां वे अमृत स्नान करेंगे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू […]
India News (इंडिया न्यूज़),Maha kumbh 2025: महाकुंभ में देशभर से हर रोज बड़े-बड़े साधु-संत पहुंच रहे हैं। लाखों की संख्या में साधु-संत वहां डेरा डाले हुए हैं। इस बीच बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी महाकुंभ पहुंच गए हैं, जहां वे अमृत स्नान करेंगे। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की आवाज बुलंद करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ हिंदुओं को जागृत करना है। तभी भारत का उद्धार हो सकता है।
हम भी महाकुंभ में डुबकी लगाने आए- धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
महाकुंभ में पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम भी महाकुंभ में डुबकी लगाने आए हैं। हम संगम में आस्था की डुबकी लगाने आए हैं। हम महापुरुषों के दर्शन करने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह अमृत उत्सव जो हम मना रहे हैं, यह अद्भुत है, अनूठा है। अब हम डुबकी लगाने के बाद बताएंगे। हमारा एकमात्र उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है। हिंदुत्व को बढ़ावा मिले और हिंदू किसी भी उद्देश्य के लिए जागृत हों और भारत हिंदू राष्ट्र बने।
बागेश्वर धाम को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमारे महाकुंभ में तीन दिवसीय कथा होती है। इसमें संकल्प हिंदुओं को जगाने और हिंदुस्तान को बचाने का है। यही महाकुंभ की जरूरत है। ईश्वर की नजर में हम सब एक हैं। कोई पात्र या अपात्र नहीं है। महाकुंभ में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार तक महाकुंभ में 10.80 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। वहीं मौनी पर इससे ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।
प्रशासन के मुताबिक मौनी अमावस्या 29 जनवरी को प्रयागराज में दस करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सीएम योगी ने प्रशासन को युद्धस्तर पर तैयारियां करने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम योगी खुद महाकुंभ की व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। 22 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी पूरी कैबिनेट के साथ महाकुंभ में डुबकी लगाई थी।