Hindi News /
Uttar Pradesh /
Maha Kumbh 2025 Terrifying Accident Involving Pilgrims Heading To Maha Kumbh Dozens Injured The Scene Will Leave You Shocked
महाकुंभ जा रहे यात्रियों के साथ खौफनाक हादसा, दर्जनों घायल; मंजर देख दहल जाएगा दिल
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जा रही एक बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ जा […]
India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ जा रही एक बस की ट्रक से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। महाकुंभ जा रही यात्रियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना परिजनों को दे दी गई है। फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में देर रात नेशनल हाईवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए।
पुलिस प्रशासन ने तत्परता से खुलवाया
हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया। जिसे पुलिस प्रशासन ने तत्परता से खुलवाया। पुलिस ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बस के शीशे तोड़कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के जयपुर डिपो की बस जयपुर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रही थी। इस दौरान फिरोजाबाद के मक्खनपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक को ओवरटेक करते समय यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया और घायलों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिरोजाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर नवीन जैन के मुताबिक घटना की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हो गई और घायलों को तुरंत भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में चार की हालत गंभीर है, बाकी यात्रियों को सामान्य चोटें आई हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।