Hindi News /
Uttar Pradesh /
Maha Kumbh 2025 The Whole Family Had Gone To Take A Holy Dip In Sangam When They Returned Home They Were Shocked
संगम में आस्था की डुबकी लगाने गया था पूरा परिवार, घर वापस आए तो उड़ गए होश
India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने जा रहे कटघर क्षेत्र के एक फर्म कर्मचारी के घर से चोरों ने 15 हजार की नकदी और करीब चार लाख के जेवरात चोरी कर लिए। शुक्रवार रात परिवार के लोग वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। शिकायत पर पुलिस […]
India News (इंडिया न्यूज़), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने जा रहे कटघर क्षेत्र के एक फर्म कर्मचारी के घर से चोरों ने 15 हजार की नकदी और करीब चार लाख के जेवरात चोरी कर लिए। शुक्रवार रात परिवार के लोग वापस लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना क्षेत्र के पीतलनगरी गली नंबर दो निवासी शैलेंद्र कंचन एक फर्म में काम करते हैं। 28 जनवरी को शैलेंद्र कंचन अपनी पत्नी रूपा सक्सेना, बेटी दिव्या सक्सेना और बेटे आशीष सक्सेना के साथ महाकुंभ के दौरान संगम स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।
यह है पूरा मामला
घर पर ताला लगा था। शुक्रवार रात करीब आठ बजे परिवार के लोग घर लौटे तो मेन गेट पर ताला लगा था। लेकिन जब ताला खोलकर अंदर गए तो कमरों के ताले टूटे हुए थे। घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। बेटी दिव्या ने बताया कि चोर उनके घर से 15 हजार रुपये की नकदी, सोने की चाबियां, चार जोड़ी झुमके, पायल, अंगूठी समेत करीब तीन से चार लाख के जेवरात चोरी कर ले गए। पीड़ित परिवार ने शुक्रवार रात को ही पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मौका मुआयना किया।
माना जा रहा है कि चोर बगल के घर से छत के रास्ते घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीतलनगरी चौकी से बमुश्किल 100 मीटर की दूरी पर हुई इस चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।