India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ न जा पाने वालों के लिए एक अनूठी पहल की है। प्रयागराज महाकुंभ के समापन के बाद अब प्रदेश सरकार संगम के जल को हर जिले में पहुंचाने का इंतजाम कर रही है, ताकि श्रद्धालु घर पर ही संगम स्नान का पुण्य अर्जित कर सकें। इस योजना को साकार करने के लिए अग्निशमन और आपात सेवा विभाग ने विशेष कदम उठाया है।
प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (अग्निशमन एवं आपात सेवा) पद्मजा चौहान ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा को निर्देश दिए हैं कि सभी 75 जिलों से आए फायर टेंडरों में संगम का जल भरकर वापस भेजा जाए। शुक्रवार से यह प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे लाखों श्रद्धालु घर बैठे इस पवित्र जल का लाभ उठा सकेंगे।
Mahakumbh 2025: महाकुंभ न जा पाने वालों के लिए CM योगी की अनोखी पहल
महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने इन कर्मियों को ‘स्वच्छ कुंभ कोष’ से बीमा प्रमाण पत्र प्रदान किए और अतिरिक्त बोनस के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। यह फैसला उन लोगों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के दिन अंतिम अमृत स्नान के साथ ही महाकुंभ का समापन हो गया था। इस बार महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ लिया, लेकिन कई लोग किसी न किसी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो सके। ऐसे ही लोगों के लिए मुख्यमंत्री की इस योजना को एक बड़ी सौगात माना जा रहा है। प्रदेश सरकार की यह पहल न केवल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संतुष्टि देगी, बल्कि संगम जल को हर घर तक पहुंचाने का एक ऐतिहासिक कदम भी साबित होगी।
गोरखपुर में ट्रिपल मर्डर, पोते ने बड़े दादा-दादीऔर दादा को उतारा मौत के घाट, जानें पूरा मामला