India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद योगी सरकार लगातार एक्शन में है। दूसरे अमृत स्नान को लेकर लगातार तैयारियां चल रही है। किसी भी तरह की कोई अनहोनी न हो उसके लिए प्रशासन अलर्ट मोड़ में है। जहां इसी कड़ी में महाकुंभ मेले से श्रद्धालुओं की भीड़ की सुचारु वापसी सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी रवींद्र कुमार मंधाड़ ने गुरुवार को बताया कि प्रयागराज कमिश्नरेट से ‘डायवर्जन स्कीम’ (वाहनों का प्रवेश व निकास) हटाया जा रहा है।
मौनी अमावस्या के चलते लिया ये फैसला
इससे पहले गुरुवार सुबह मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसके साथ ही वीवीआईपी पास पर भी रोक लगा दी गई थी। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर चार फरवरी तक रोक रहेगी। यह खबर पूरी तरह निराधार है।
प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर लगी थी रोक
मौनी अमावस्या के मद्देनजर प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश (डायवर्जन स्कीम) पर रोक लगाई गई थी।” मंधाड़ ने कहा, “आज 30 जनवरी को सभी श्रद्धालु वापस लौट रहे हैं। पुलिस द्वारा ‘डायवर्जन स्कीम’ हटाई जा रही है और पुलिस को बैरिकेडिंग हटाने के निर्देश दिए गए हैं। 31 जनवरी, एक फरवरी और चार फरवरी को वाहनों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।”
डायवर्जन प्लान लागू
उन्होंने कहा, “डायवर्जन प्लान सिर्फ 2 और 3 फरवरी (बसंत पंचमी स्नान पर्व) को ही लागू किया जाएगा। मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश के लिए अलग से प्रक्रिया है। इसकी जानकारी मेलाधिकारी और डीआईजी द्वारा अलग से दी जाएगी। प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं है।”
वहीं, मेला क्षेत्र में पांच बड़े बदलाव किए गए हैं। मेला क्षेत्र को पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मेला प्रशासन द्वारा वीवीआईपी पास भी निरस्त कर दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में सड़कों को वन-वे कर दिया गया है। वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ये सख्त प्रतिबंध 4 फरवरी को बसंत पंचमी स्नान संपन्न होने तक लागू रहेंगे। बता दें कि मंगलवार देर रात हुए हादसे के बाद सभी नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। वहीं, वसंत पंचमी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
Get Current Updates on,
India News,
India News sports,
India News Health along with
India News Entertainment,
and Headlines from India and around the world.