होम / उत्तर प्रदेश / Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध! 10 बेड का ICU बनकर तैयार

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध! 10 बेड का ICU बनकर तैयार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : December 7, 2024, 1:37 pm IST
ADVERTISEMENT
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष प्रबंध! 10 बेड का ICU बनकर तैयार

Special arrangements for health facilities for Mahakumbh

India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: यागराज में महाकुंभ को लेकर कई तैयारियां जोरों पर हैं। जानकारी के मुताबिक, स्वस्थ बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। ऐसे में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप, देश-विदेश से आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक तैयारी की गई है। बता दें, इसी क्रम में महाकुंभ नगर के परेड ग्राउंड में 100 बेड का अस्पताल लगभग तैयार हो चुका है।

मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल से पहले, कई बड़े नेताओं पर हो चुका है खालिस्तानी अंदाज में हमला

आईसीयू और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध

सीएम योगी के आगमन से पहले, अस्पताल में 10 बेड का आईसीयू पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इसके अलावा, इस आईसीयू को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से शुरू किआ जाएगा, इसके लिए तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे में, श्रद्धालुओं की बेहतर देखभाल के लिए हर तरह की जरूरी जांच, जैसे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। दूसरी तरफ, महाकुंभ में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सेना और मेदांता अस्पताल ने मिलकर कई जरुरी व्यवस्था सुनिश्चित की है। जरूरी मशीनों को स्थापित कर लिया गया है, और खास चिकित्सकों की टीमों को तैनात रहेगी। बता दें, यह टीम हर संभव मदद और सुविधा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।

महिला और बच्चों के लिए विशेष वार्ड

इसके अलावा बता दें कि, महाकुंभ अस्पताल में महिलाओं और बच्चों के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं। साथ ही डिलीवरी रूम और इमरजेंसी सेवाओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। साधु-संतों के लिए भी 20 बेड वाले आठ छोटे अस्पताल तैयार किए गए हैं। ये माना जा रहा है कि, सरकार का उद्देश्य है कि, इस बार का महाकुंभ न केवल दिव्य और भव्य हो, बल्कि श्रद्धालुओं और महात्माओं के स्वास्थ्य की हर आवश्यकता पूरी की जा सके। 13 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे महाकुंभ में ये सुविधाएं इसे विशेष और यादगार बनाएंगी।

Delhi BJP Slogan: दिल्ली में बदलाव लाने के लिए BJP का नया नारा, ‘अब नहीं सहेंगे, बदल के…’

Tags:

CM YogiIndia newsINDIA NEWS UPlatest india newsmahakumbh 2025today india news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT