Hindi News / Uttar Pradesh / Mahakumbh Fire Fire Broke Out Again In Mahakumbh Fair Chaos Ensued Lives Of Devotees Were Immediately Saved

महाकुंभ मेले में यहां फिर लगी आग, मची अफरा-तफरी; तुरंत श्रद्धालुओं की बचाई जान

India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने का सिलसिला जारी है। शनिवार देर शाम सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई। आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए। टेंट में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। घरेलू सामान के साथ 80 हजार रुपये की नकदी […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh Fire: प्रयागराज महाकुंभ में आग लगने का सिलसिला जारी है। शनिवार देर शाम सेक्टर 18 में कल्पवासियों के शिविर में आग लग गई। आग लगने से दो टेंट जलकर राख हो गए। टेंट में रखा सारा सामान भी जलकर राख हो गया। घरेलू सामान के साथ 80 हजार रुपये की नकदी भी जलकर राख हो गई। यह आग सेक्टर 18 के दंडी स्वामी नगर स्थित रामकृष्ण आश्रम शिविर में लगी।

एलपीजी पर चाय बनाते समय लीकेज के कारण आग लगी

आग में एक श्रद्धालु मामूली रूप से झुलस गया है। वहीं, आसपास के शिविरों के लोगों ने तेजी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया है। जलते सिलेंडर पर बाल्टी रखकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक दोनों टेंट में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। दोनों टेंट में नौ श्रद्धालु ठहरे हुए थे।

4 एंबुलेंस भेजने की तैयारी

राहत की बात यह रही कि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। एहतियात के तौर पर चार एंबुलेंस भी भेजी गईं। शनिवार रात को ही महाकुंभ के सेक्टर 17 में बिजली विभाग के सब स्टेशन में आग लग गई थी। हाईटेंशन फ्यूज में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई थी।

आग पर काबू पा लिया गया 

हालांकि सूचना मिलते ही तुरंत शटडाउन लिया गया और उसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। एक घंटे के अंदर आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। गौरतलब है कि इससे पहले भी महाकुंभ में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा नुकसान गीता प्रेस के टेंट में लगी आग से हुआ था। उस समय करीब 70 से 80 टेंट जलकर राख हो गए थे। लेकिन उस आग में भी कोई जनहानि नहीं हुई थी। अभी तक किसी भी आग की घटना में जनहानि नहीं हुई है।

Tags:

mahakumbh fire

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue