होम / उत्तर प्रदेश / Mahakumbha 2025: प्रयागराज में चलेगा यह खास अभियान, PM मोदी 11 दिसंबर को महाकुंभ में करेंगे शिरकत

Mahakumbha 2025: प्रयागराज में चलेगा यह खास अभियान, PM मोदी 11 दिसंबर को महाकुंभ में करेंगे शिरकत

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : December 9, 2024, 9:42 pm IST
ADVERTISEMENT
Mahakumbha 2025: प्रयागराज में चलेगा यह खास अभियान, PM मोदी 11 दिसंबर को महाकुंभ में करेंगे शिरकत

India News (इंडिया न्यूज़ ), Mahakumbha 2025: महाकुंभ के पहले कुम्भ नगरी प्रयागराज के घाट अपने भव्य स्वरूप में दिखेंगे। योगी सरकार ने बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी की तर्ज पर कुम्भ नगरी प्रयागराज के प्राचीन घाटों का पुनरुद्धार किया है। PM मोदी के आगमन के पहले यह बनकर तैयार हो जाएंगे। महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की गतिविधियां गंगा और यमुना के घाट पर होती हैं। घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं।

7 घाटों को नया स्वरूप

आपको बता दें कि योगी सरकार ने इन घाटों का कायाकल्प किया है। जल निगम के कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन डिवीजन की तरफ से गंगा और यमुना नदी के इन 7 घाटों को नया स्वरूप दिया जा रहा है। आपको बता दें कि 11.01 करोड़ की लागत से घाटों का कायाकल्प हो रहा है और 11 दिसंबर को PM मोदी के आगमन के पहले यह काम पूरा होगा।

11 दिसंबर तक फिनिशिंग

गंगा और यमुना नदी के जिन 7 घाटों का कायाकल्प हो रहा है, उनमें बलुआ घाट, कालीघाट, रसूलाबाद घाट, छतनाग घाट झूंसी, नागेश्वर घाट झूंसी, मौज गिरी घाट और पुराना अरैल घाट शामिल हैं। इन सभी घाटों का सौंदर्यीकरण और कायाकल्प का कार्य पूरा हो चुका है। 11 दिसंबर तक फिनिशिंग का काम भी पूरा कर लिया जाएगा।

प्रशासन भी तैयारियों में जुटा

श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बड़े स्तर की सुविधा मिले इस लिहाज से घाटों का सौंदर्यीकरण हो रहा है। वहीं इन घाटों को सुदंर और स्वच्छ बनाने के लिए हरित पट्टी को भी विकसित किया गया है। इन घाटों पर काशी की तरह छतरी, हाईमास्ट, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि, 15 जनवरी से प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर प्रदेश की योगी सरकार युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगी हुई है। इस बार महाकुंभ मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है। स्थानीय प्रशासन भी तैयारियों में जुटा है।

होने वाला हो कुछ बड़ा! फांसी का इंतजार कर रहे खतरनाक 4000 आतंकियों को इस मुस्लिम देश किया रिहा, दुनिया भर में मचा हंगामा

Tags:

PM Modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT