Hindi News / Uttar Pradesh / Major Accident In Kannauj The Lintel Of A Building Near The Railway Station Collapsed Many Workers Were Buried

कन्नौज में बड़ा हादसा; रेलवे स्टेशन के पास बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे

India News (इंडिया न्यूज़):Building Collapse in Kannauj: कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिर गया। मलबे में 46 मजदूर दब गए। जिसमें से 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। वहीँ, 20 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन मजदूरों को गंभीर हालत में […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़):Building Collapse in Kannauj: कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर गिर गया। मलबे में 46 मजदूर दब गए। जिसमें से 23 मजदूरों को निकाला जा चुका है। वहीँ, 20 मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि तीन मजदूरों को गंभीर हालत में पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है।

राहत कार्य जारी

यह हादसा रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण के दौरान हुआ, जब स्टेशन परिसर में लिंटर का निर्माण कार्य चल रहा था। लिंटर के अचानक ढह जाने से निर्माण स्थल पर काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदुत्व की फायरब्रांड नेता बनेंगी हर्षा रिछारिया! संभल में भाईदूज पर करने जा रहीं ये काम, हुंकार भरकर मचा दी खलबली

परीक्षा में पास होने के लिए 5 हजार और अच्छे ग्रेड के लिए 6 हजार, अकैडमी संचालक का वीडियो वायरल

ऐसे हुआ हादसा

यह हादसा उस समय हुआ जब कन्नौज रेलवे स्टेशन पर सौंदर्यीकरण और आधुनिकीकरण का काम चल रहा था। रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण के तहत कई निर्माण कार्य किए जा रहे थे, जिसमें इस लिंटल का निर्माण भी शामिल था। सौंदर्यीकरण के काम में कई मजदूर लगे हुए थे और यह हादसा उस समय हुआ जब लिंटल का निर्माण अपने अंतिम चरण में था।

पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई हैं और समय रहते मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं। स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जब तक सभी मजदूरों को मलबे से सुरक्षित बाहर नहीं निकाल लिया जाता, तब तक बचाव अभियान जारी रहेगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

क्या हंसना भी बन सकता है मौत का कारण?

Tags:

Building Collapse in Kannauj

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue