इंडिया न्यूज, लखनऊ, (Major Accident In Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक मिनी बस और के बीच भिड़ंत में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई और ग्यारह अन्य घायल हो गए। हादसां नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा मंडी के समीप हुआ। मारे गए श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले थे। जैसे ही हादसे का पता चला, माौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के काद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जिस जगह दुर्घटना हुई वह इलाका मोतीपुर थाना क्षेत्र के तहत आता है। बस लखीमपुर की तरफ से आ रही थी और इसमें 20 लोग सवार थे। सभी कर्नाटक के निवासी हैं और धार्मिक यात्रा पर निकले यो लोग रुपईडीहा बार्डर से होते हुए अयोध्या के दर्शनार्थ जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मोतीपुर पुलिस के सीओ जंग बहादुर यादव ने बताया कि बस के अंदर तीन शव बुरी तरह फंसे थे। पुलिस को इन शवों को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। घायलों को पहले सीचसी मिहीपुरवा ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। यादव ने कहा कि हताहतों की सूचना एकत्र की जा रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : तारा एयर के विमान का संपर्क टूटा, चार भारतीयों सहित 22 यात्री सवार
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में 8 और श्रद्धालुओं की मौत, अब तक हो चुकी हैं इतनी मौतें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.