India News (इंडिया न्यूज़), Varanasi Police Transfer: वाराणसी कमिश्नरेट में प्रशासनिक सख्ती के तहत बड़ा पुलिस फेरबदल किया गया है। काशी और वरुणा जोन में 10 दरोगा सहित कुल 12 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। यह तबादले कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।
काशी जोन में दो दरोगाओं का ट्रांसफर
काशी जोन में डीसीपी गौरव वंशवाल ने हल्का प्रभारी सामनेघाट मनीष कुमार को थाना कोतवाली से अटैच कर दिया है। वहीं, थाना सिगरा पर तैनात महिला दरोगा नेहा वर्मा को हल्का प्रभारी सामनेघाट बनाया गया है।
बर्बाद गाजा को क्यों हथियाना चाहते हैं ट्रंप, पीछे का खेला जान हैरान रह जाएगी दुनिया
वरुणा जोन में 8 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदला
वरुणा जोन में डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने 8 दरोगाओं और 2 आरक्षियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। चौकी प्रभारी मुर्दहा (चोलापुर) रहे अयोध्या प्रसाद मिश्रा को थाना शिवपुर से अटैच किया गया है, जबकि चौकी प्रभारी चिरईगांव (चौबेपुर) पंकज कुमार राय को एसएसआई थाना सारनाथ बनाया गया है। चौकी प्रभारी जाल्हूपुर (चौबेपुर) प्रदीप सिंह को चौकी प्रभारी मुर्दहा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, थाना चौबेपुर में तैनात दरोगा लल्लन यादव को चौकी प्रभारी जाल्हूपुर बनाया गया है। थाना शिवपुर पर तैनात दरोगा सुमित पांडेय को चौकी प्रभारी जिला जेल (लालपुर पांडेयपुर), और दरोगा अनिल कुमार को चौकी प्रभारी चिरईगांव की जिम्मेदारी दी गई है।
सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव
वरुणा जोन में तैनात रोशन कुमार राय को थाना सारनाथ और कृष्णदेव को थाना शिवपुर से अटैच किया गया है। वहीं, सिपाही सौरभ मार्या को थाना कैंट और थाना सारनाथ पर तैनात महिला सिपाही अंजू को थाना मंडुवाडीह भेजा गया है। पुलिस विभाग के इस फेरबदल को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।