Hindi News / Uttar Pradesh / Marriage In February Father Of Two Children Girl Found In Such A Condition Know How Love Story Ended

फरवरी में शादी..दो बच्चों का बाप..ऐसे हालत में मिली युवती, जानें कैसे अंत हो गई मोहब्बत की कहानी

India News (इंडिया न्यूज़)  UP News:  उत्तर प्रदेश के  एटा के सकीट थाना क्षेत्र के गांव अंगदपुर में बुधवार सुबह एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। युवती की साड़ी के दोनों छोर से फंदे बने थे। जिसे देख सब हैरान  हो गए। क्या है पूरा मामला ग्रामीणों के मुताबिक दोनों कई […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़)  UP News:  उत्तर प्रदेश के  एटा के सकीट थाना क्षेत्र के गांव अंगदपुर में बुधवार सुबह एक युवक और युवती के शव पेड़ से लटके मिले। युवती की साड़ी के दोनों छोर से फंदे बने थे। जिसे देख सब हैरान  हो गए।

क्या है पूरा मामला

UP में इन जगहों पर बंद रहेंगी मास की दुकानें, CM योगी ने लिया बड़ा फैसला, पूरे मुस्लिम समाज में मचा हड़कंप

up news

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों कई सालों से प्रेम संबंध में थे। 14 फरवरी को युवती की शादी के बाद जब सारी उम्मीदें खत्म हो गईं तो उन्होंने यह कदम उठा लिया। युवती के छोटे भाई ने बताया कि 14 फरवरी को बहन नीतू (23) की शादी कासगंज के सोरों थाना अंतर्गत खलीलपुर गांव में थी। जबकि 21 फरवरी को भतीजी की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए बहन और जीजा दोनों आए थे। 25 फरवरी को भतीजी की दूसरी विदाई थी, जिसमें हम सभी व्यस्त थे। शाम को बहन और उसी गांव का रहने वाला वीरपाल (33) लापता हो गए। मां ने दोनों को साथ जाते हुए देख लिया था। काफी तलाश के बाद जब उनका पता नहीं चला तो उसने 112 नंबर पर कॉल की और देर शाम थाने में वीरपाल के खिलाफ तहरीर दी।

सभी पहलुओं की जांच..

बुधवार सुबह सूचना मिली कि दोनों के शव गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पेड़ से लटके हैं। परिजन व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि दोनों के गले में बहन की साड़ी का फंदा लगा हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि वीरपाल की शादी वर्ष 2010 में जिला फिरोजाबाद के थाना जसराना के गांव पट्टी निवासी मुन्नी देवी से हुई थी। इनके एक बेटा व एक बेटी है। सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों विवाहित थे। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

दादा की आखिरी इच्छा दूल्हे ने कर डाली पूरी..दुल्हन को दी ऐसी गिफ्ट, लोग हैरान

 

Tags:

UP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue