Hindi News / Uttar Pradesh / Mayawati Birthday Special Bsp Supremo Mayawati Is Celebrating Her 68th Birthday Today Can Make A Big Announcement On Alliance

Mayawati Birthday Special: आज 68वां जन्मदिन मना रहीं बसपा सुप्रीमो मायावती, गठबंधन पर कर सकती हैं बड़ी घोषणा

India News(इंडिया न्यूज), Mayawati Birthday Special: आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएण मायावती का 68वां जन्मदिन हैं। पार्टी इस दिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। बसपा नेता के जन्मदिन को लेकर पार्टी के कर्याकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बसपा ऑफिस के आगे बड़े-बड़े […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज), Mayawati Birthday Special: आज बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएण मायावती का 68वां जन्मदिन हैं। पार्टी इस दिन को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रही है। बसपा नेता के जन्मदिन को लेकर पार्टी के कर्याकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बसपा ऑफिस के आगे बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं। इस बीच ये उम्मीद जताई जा रही है कि बसपा सु्प्रीमो मायावती आज इंडिया’ गठबंधन को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती हैं।

बड़ा ऐलान

बसपा सुप्रिमो के जन्मदिवस के मौके पार्टी के लखनऊ दफ्तर में तैयारियां की गई हैं। बसपा सुप्रिमो आज बीएसपी की ब्लू बुक, ‘मेरे संघर्षमय जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ भाग-19 के हिंदी और इंग्लिश संस्करण का विमोचन भी करेंगी। जिसके लिए आज पार्टी ने 11 बजे लखनऊ दफ्तर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस बुलाई गई हैं। जिसमें बसपा सुप्रीमो किताब का विमोचन करेगी और इस बीच पत्रकारों से बातचीत भी करेंगी। सभी की नजरें मायवती के अगले कदम पर टिकी हुई है। ये अटकलें लगाई जा रही है कि आज वो इंडिया गठबंधन को लेकर भी बड़ा एलान कर सकती हैं।

UP बोर्ड परीक्षा 2025 में बड़ा खुलासा, प्रिंसिपल के घर से ‘पेपर सॉल्वर गैंग’ का भंड़ाफोड़, 19 गिरफ्तार

Mayawati Birthday Special

डिप्टी सीएम ने दी बधाई

बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन के मौके पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं। डिप्टी सीएम ने पोस्ट के ज़रिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, ‘बसपा सुप्रीमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मा. सुश्री मायावती जी, आपको जन्मदिन की ह‍र्दिक शुभकामनाएं। भगवान से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।’

मायावती का जन्म 

मायावती का जन्म 15 जनवरी 1956 को नैनीताल, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उनका राजनीतिक सफर बहुत लंबा है, जिसमें वह बहुत समय तक उत्तर प्रदेश में प्रमुख राजनीतिक पदों पर रही हैं, समाजवादी पार्टी की सहायक नेता भी रही हैं।

Also Read:-

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue