Hindi News / Uttar Pradesh / Meerut Murder Case Before Killing Her Husband The Monster Wife Did A Family Dance Her 6 Year Old Daughter Was Also Seen With Her You Wont Believe Her Act After Watching The Last Video

पति की हत्या से पहले 'हैवान पत्नी' ने किया फैमिली डांस…साथ दिखी थी 6 साल की बेटी, आखिरी Video देखकर करतूत पर नहीं होगा यकीन

मुस्कान और सौरभ का 'अफेयर' उनकी शादी के तीन साल बाद 2019 में शुरू हुआ था।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Meerut Murder Case: मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक नया वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मुस्कान, सौरभ और उसकी 6 साल की बेटी डांस करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो किसी बर्थडे पार्टी का बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली मुस्कान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मुस्कान के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। दोनों मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में बंद हैं।

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

सलमान खान ने टाइट सिक्योरिटी के बीच स्वैग से मारी एंट्री, मां-बाप को ‘सिकंदर’ दिखाने पहुंचे भाईजान, सामने आईं कई तस्वीरें

देखें Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The Lucknow Tidings (The LT) (@the_lko_tidings)

सौरभ का पोस्टमार्टम करने वाली टीम ने इसे अब तक का सबसे भयावह मामला बताया है। पीएम रिपोर्ट के अनुसार सौरभ का शव करीब दो से तीन सप्ताह पुराना था और उसकी त्वचा गल चुकी थी, दांत ढीले थे और शरीर के कुछ अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे। इस मामले पर डॉ. अशोक कटारिया ने कहा, “मैंने अपने 30 साल के करियर में ऐसा मामला नहीं देखा। यह कोई साधारण हत्या नहीं है। कोई भी सामान्य व्यक्ति ऐसी क्रूर हरकत नहीं कर सकता।” मेरठ की यह भयावह हत्या पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गई है।

 पहले से एक-दूसरे को जानते थे साहिल और मुस्कान

पुलिस जांच में पता चला कि मुस्कान और साहिल बचपन से एक-दूसरे को जानते थे और पहली से आठवीं कक्षा तक साथ-साथ पढ़े थे। दोनों एक सहपाठी द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए फिर से जुड़े, जिससे उनके बीच फिर से रिश्ता शुरू हो गया। मुस्कान और सौरभ का ‘अफेयर’ उनकी शादी के तीन साल बाद 2019 में शुरू हुआ था। दोनों की मुलाकात मेरठ के एक मॉल में व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा आयोजित पार्टी में हुई थी, जहां से उनके प्रेम संबंध की शुरुआत हुई। पुलिस का दावा है कि दोनों ने सौरभ की हत्या की साजिश रची, क्योंकि वे उसे अपने रिश्ते में रोड़ा मानते थे। पुलिस जल्द ही इस मामले की पूरी सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।

इस चर्चित हत्याकांड में तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। जांच के दौरान पुलिस को मुख्य आरोपी साहिल के कमरे से कई अजीबोगरीब वस्तुएं और पेंटिंग मिली हैं। इनके अलावा कुछ तांत्रिक वस्तुएं और रहस्यमयी रसायन भी शामिल हैं। पुलिस को शक है कि यह हत्या किसी तांत्रिक अनुष्ठान का हिस्सा हो सकती है।

खाप व किसानों ने सरकार को दी चेतावनी, कहा – टेंट उखाड़ना, किसानों को गिरफ्तार करना बिल्कुल गलत, सरकार ने मांगे नहीं मानी तो उठेगी बड़े आंदोलन की ‘चिंगारी’ 

Tags:

Meerut murder caseSaurabh Rajput murder case video
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue