Hindi News / Uttar Pradesh / Meerut Murder Case Fearless Muskaan Seen After The Murder She Was Carrying Out This Crime In Shimla Along With Her Lover You Will Be Shocked To See The Video

Meerut Murder Case: हत्याकांड के बाद बेखौफ दिखी मुस्कान! प्रेमी संग मिलकर शिमला में इस कांड को दे रही थी अंजाम, VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Meerut Murder Case: हत्या की इस खौफनाक वारदात को 3 और 4 मार्च की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद 14 मार्च को होली थी, जब मुस्कान और साहिल रंगों में सराबोर होकर होली मना रहे थे। पुलिस के हाथ लगे एक वीडियो में दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें अपने अपराध को लेकर कोई पछतावा नहीं था।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Meerut Murder Case: मेरठ में अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसकी पत्नी मुस्कान बेखौफ होकर अपने प्रेमी साहिल के साथ रंग और जश्न में डूबी रही। पुलिस जांच में सामने आया है कि पति को मौत के घाट उतारने के बाद मुस्कान ने प्रेमी के साथ होली खेली और हिमाचल के शिमला में जाकर बर्थडे पार्टी मनाई। इस दौरान केक मंगाने के लिए कैब ड्राइवर से बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें मुस्कान ने साहिल के लिए केक लाने की बात कही थी।

होली खेलते और बर्थडे मनाते दिखी मुस्कान

हत्या की इस खौफनाक वारदात को 3 और 4 मार्च की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था। इसके बाद 14 मार्च को होली थी, जब मुस्कान और साहिल रंगों में सराबोर होकर होली मना रहे थे। पुलिस के हाथ लगे एक वीडियो में दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें अपने अपराध को लेकर कोई पछतावा नहीं था। यही नहीं, 16 मार्च को मुस्कान ने साहिल का बर्थडे भी धूमधाम से मनाया, जिसके लिए उसने कैब ड्राइवर से केक मंगवाया था। इस बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी वायरल हो चुका है, जिसमें मुस्कान साहिल को किस करती नजर आ रही है।

‘शिवाजी का तिलक बाएं पैर के अंगूठे से…’, अखिलेश ने रामजीलाल के बयान का किया समर्थन, जो कहा मामला और भी भड़क उठेगा!

Meerut Murder Case: प्रेमी संग मिलकर शिमला में इस कांड को दे रही थी अंजाम

कैब ड्राइवर का खुलासा- लगातार शराब पी रही थी मुस्कान

कैब ड्राइवर के अनुसार, जब साहिल और मुस्कान शिमला के होटल में रुके थे, तब दोनों रोजाना शराब पीते थे। यहां तक कि मेरठ से हिमाचल जाते और लौटते समय भी रास्ते में गाड़ी रुकवाकर शराब खरीदी गई थी। ड्राइवर ने बताया कि मुस्कान ने खुद उसे ऑडियो भेजकर केक मंगाने को कहा था और यह भी कहा था कि फोन न करे, बल्कि मैसेज से ही जानकारी दे। इससे साफ होता है कि मुस्कान अपने प्रेमी के लिए सरप्राइज प्लान कर रही थी और इस हत्या के बाद भी उसे अपने किए का कोई डर नहीं था।

UP Weather Today: कहां-कहां होगी बारिश कहां गिरेगी बिजली! UP में मौसम का बड़ा उलटफेर, ये जिले रहेंगे सबसे गर्म

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की इंदिरानगर कॉलोनी में 3 मार्च की रात मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को मारने की साजिश रची। पहले खाने में बेहोशी की दवा मिलाई गई और जब वह अचेत हो गया तो सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई। पहचान मिटाने के लिए शव के टुकड़े किए गए। सिर और हाथ काटकर एक बैग में भर दिया गया, जिसे साहिल अपने कमरे पर ले गया। बाकी शव के हिस्से घर में ही रखे रहे। 4 मार्च को मुस्कान ने एक बड़ा प्लास्टिक ड्रम खरीदा और उसमें शव के टुकड़े डालकर ऊपर से सीमेंट का घोल भर दिया। इसके बाद मुस्कान और साहिल निश्चिंत होकर शिमला घूमने निकल गए। वहां दोनों ने होली खेली और साहिल का बर्थडे सेलिब्रेट किया। 17 मार्च को जब वे वापस लौटे, तब तक किसी को इस वारदात की भनक नहीं थी।

18 मार्च को खुली सच्चाई, मुस्कान ने किया कबूलनामा

18 मार्च को पुलिस ने मुस्कान से पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात कबूल कर ली। इसके बाद पुलिस ने शव बरामद कर लिया। इस खौफनाक हत्याकांड के बाद मुस्कान और साहिल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस अब कैब ड्राइवर को लेकर उन सभी होटलों में जांच कर रही है, जहां-जहां ये दोनों रुके थे, ताकि इस मामले में और सबूत जुटाए जा सकें। यह मामला मेरठ ही नहीं, पूरे देश में सनसनी फैला चुका है। हत्या के बाद प्रेमी के साथ होली और बर्थडे मनाने जैसी घटनाएं समाज में बढ़ती क्रूरता और अपराधियों के बेखौफ रवैये को उजागर कर रही हैं।

Bihar Weather Today: बिहार के लोग रहें होशियार! आज मौसम दिखाएगाअपना रोद्र रूप, पटना समेत इन जिलों पर आने वाला है ये संकट

Tags:

Holi with lover SahilMeerut murder case
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue